Headlines

Bokaro:आरटीई के तहत बोकारो में 442 बच्चे अब पढ़ेगें निजी स्कूलों में

Bokaro-आरटीई के तहत निजी स्कूलों में होगा एडमिशन

आरटीई के तहत बोकारो में 442 बच्चे अब पढ़ेगें निजी स्कूलों में
15 अप्रैल तक चयनित छात्रों का कराना है नामांकन
प्रथम चरण में उपलब्ध सीट के 84.35 फीसद सीटों के लिए छात्र हुए चयनित
बोकारो के वेबसाईट पर देख सकते हैं सूची

Bokaro-आरटीई के तहत निजी स्कूलों में होगा एडमिशन
Bokaro-आरटीई के तहत निजी स्कूलों में होगा एडमिशन

Crossfluid.com

बोकारो में राईट टू एडुकेशन(आरटीई)के तह 442 छात्र छात्राओं का नामांकन अब निजी स्कूलों में कराया जाएगा। इसके लिए स्कूलों में दाखिला लेनेवाले बच्चों की सूची जिला शिक्षा विभाग की ओर से जारी कर दी गई है। इसके तहत बोकारो जिले के विभिन्न इलाकों में कुल 40 निजी विद्यालयों के आरक्षित सीटों पर बीपीएल परिवारों के छात्र – छात्राओं का नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा प्रथम चरण में कुल 442 चयनित छात्रों की सूची (प्रिफरेंस प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय विद्यालयों के लिए) जारी कर दी गई है। यह आंकड़ा उपलब्ध सीट का 84.35 फीसद है। आगामी 15 अप्रैल तक चयनित छात्र अपने संबंधित विद्यालयों में नामांकन करवा सकते हैं। चयनित छात्रों से संबंधित जानकारी संबंधित विद्यालयों को rtebokaro.com वेब पोर्टल पर उन्हें दिए यूजर आइडी पर उपलब्ध है।

बोकारो के वेबसाईट पर देख सकते हैं सूची
जिन छात्रों ने आरटीई के तहत नामांकन के लिए आवेदन किया था वह आरटीई बोकारो (rtebokaro.com) व एनआइसी बोकारो (bokaro.nic.in) पर प्रकाशित सूची को देख सकते हैं। चयनित छात्रों के अभिभावकों के मोबाइल पर भी इस बाबत संदेश (एसएमएस) जाएगा।
जिला प्रशासन ने इस बार आरटीई के तहत छात्रों के नामांकन में पारदर्शिता बरतने के लिए आरटीई बोकारो वेब पोर्टल का निर्माण कराया था। ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन प्राप्त से लेकर चयन की प्रक्रिया को किया गया है। प्रशासन ने कुछ वर्गों के छात्र – छात्राओं (दिव्यांग,अनाथ बच्चों आदि) के लिए प्राथमिकता तय की थी। ऑनलाइन माध्यम होने के कारण इस बार कुल 1618 आवेदन प्राप्त हुए थे। स्क्रुटनी के समय अपूर्ण दस्तावेज व अन्य कारणों से कुल 797 आवेदन रद किए गए। शेष 821 आवेदनों में से प्रथम चरण में 442 छात्र – छात्राओं के नामंकन के लिए विभिन्न विद्यालयों को आवंटित किया गया है।