Headlines

Modi:पीएम मोदी ने लॉंच किया की अमृत भारत स्टेशन योजना

नई दिल्ली से ऑनलाईन शिलान्यास करते पीएम मोदी

पीएम मोदी ने लॉंच किया की अमृत भारत स्टेशन योजना
बोकारो रेलवे स्टेशन का होगा विस्तारिकरण,बढ़ेंगी सुविधाएं
आनेवाले समय में 33.5 करोड़ खर्च कर रेलवे स्टेशन होगा हाईटेक

Crossfluid.com

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Modi) ने 6 अगस्त को ‌देशभर में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों को हाईटेक करने को लेकर ऑनलाइन शिलान्यास किया गया। इसमें बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शामिल सभी स्टेशनों को भारतीय रेलवे के द्वारा स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन का 33.5 करोड़ रुपये की लागत से कई प्रकार की यात्री सुविधाएं विकसिंत होंगी। इस दौरान स्टेशनों पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाकर रेलवे की पूरी योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। इस अवसर पर सांसद पीएन सिंह,बोकारो विधायक बिरंची नारायण व आद्रा मंडल के डीआरएम सुमित नरूला सहित जिलेभर के अधिकारी मौजूद रहे।

विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा बोकारो(Bokaro) रेलवे स्टेशन
आद्रा रेल मंडिल के डीआरएम सुमित नरूला के अनुसार यात्रियों की सुविधा को ध्यान रखते हुए स्टेशन को हाईटेक बनाया जाएगा। ताकि कुछ वर्षों में बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस हो। इस योजना के तहत स्टेशनों पर शेड, चेयर, शौचालय, पार्किंग, एस्केलेटर, सीसीटीवी आदि लगाए जाएंगे. साथ ही, एनएच 23 से बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन तक लाइट की व्यवस्था की जाएगी. पैसेंजर ट्रेनों की कमी पर उन्होंने बताया कि यात्री सलाहकार समिति के द्वारा पैसेंजर ट्रेनों की बढ़ोतरी के लिए मांग रखी जाएगी।(rail)
विभिन्न राज्यों के लिए भी योजना
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में बताया कि इस पुनर्विकास परियोजना की लागत 24,470 करोड़ होगी और इससे यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान होंगी। प्रधानमंत्री जिन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे, उनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 55-55, बिहार के 49, महाराष्ट्र के 44, पश्चिम बंगाल के 37, मध्य प्रदेश के 34, असम के 32, ओडिशा के 25, पंजाब के 22, गुजरात और तेलंगाना के 21-21, झारखंड के 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के 18-18, हरियाणा के 15 और कर्नाटक के 13 स्टेशन शामिल हैं।(Modi news)

योजना का उद्देश्य
स्टेशनों का सिटी सेंटरों के रूप में विकास
शहर के दोनों छोरों का एकीकरण
स्टेशन भवनों का सुधार व पुनर्विकास
आधुनिक यात्री सुविधाओं का प्रावधान
बेहतर यातायात व्यवस्था और इंटरमोडल इंटीग्रेशन
मार्गदर्शन के लिए एक-समान और सहायक सूचक चिन्ह
मास्टर प्लान में उचित संपत्ति विकास का प्रावधान
लैंडस्केपिंग, स्थानीय कला और संस्कृति
24470 करोड़ होगी परियोजना की लागत