Headlines

odf village-ओडीएफ प्लस में बोकारो का स्थान बेहतर,गांवों को देनी होगी स्टार रेटिंग

odf village in bokaro

ओडीएफ प्लस में बोकारो का स्थान बेहतर,गांवों को देनी होगी स्टार रेटिंग-नेहा अरोड़ा
गांवों को थ्री से फाइव स्टार के श्रेणी में लाने का निर्देश
बोकारो में अपर सचिव ने लिया ओडीएफ का जायजा

odf village in bokaro
odf village in bokaro

Crossfluid.com

समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को अपर सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग डा. नेहा अरोड़ा ने जिले में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति का समीक्षा बैठक किया। समीक्षा बैठक में अपर सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग डा. नेहा अरोड़ा ने रिट्रोफिटिंग अभियान की प्रगति का समीक्षा किया। उन्होंने प्रखंड वार प्रगति की जानकारी ली। इसे शतप्रतिशत पूर्ण करने में आ रही परेशानियों के संबंध में पूछा और उसके समाधान को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। समीक्षा क्रम में वैसे पारा शिक्षक/आगंनबाड़ी कर्मी/स्वास्थ्य सहिया/जन वितरण प्रणाली दुकानदार/विभिन्न निजी कंपनियों में कार्यरत कर्मियों आदि विभागों के वरीय पदाधिकारियों को संबंधित कर्मियों के साथ बैठक कर मासांत तक शेष रिट्रोफिटिंग कार्य (सिंगल पिट से ट्विन पिट) को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने आम जनों को इससे होने वाले फायदे और नहीं करने से होने वाले नुकसान के संबंध में भी जागरूक करने की बात कहीं। जहां भूमि कि समस्या है, वहां तीन – चार घरों को मिलाकर एक – जगह बड़े आकार का ट्विन पिट बनाया जा सकता है।
अधिकारियों को दिया निर्देश
अपर सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने क्षेत्र में किसी भी योजना का निरीक्षण करने जाने वाले पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि वह ग्रामीणों से शौचालय की स्थिति एवं उसके नियमित इस्तेमाल के संबंध में भी जानकारी प्राप्त करें/जायजा लें। उन्होंने विभाग के वरीय पदाधिकारियों से अपने अधिनस्थ कर्मियों से भी अंडर टेकेन लेने को कहा कि उनके यहां शौचालय है और वह नियमित उसका इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर कहीं किसी के पास अब भी शौचालय नहीं है और वह आहर्ता रखते हैं तो,उसे चिन्हित कर अविलंब शौचालय निर्माण कराएं, जो सामर्थ हैं उन्हें शौचालय निर्माण एवं इस्तेमाल के लिए प्रेरित करें।
ओडीएफ प्लस में बोकारो की स्थिति संतोषजनक
अपर सचिव,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने ओडीएफ प्लस के तहत जिले में चल रहें कार्यों पर संतोष जताते हुए कहा कि जिला बेहतर कर रहा है,लेकिन हमें और बेहतर करना है। जिले के गांवों को वन स्टार से फाइव स्टार तक ले जाना है। उन्होंने सभी प्रखंडों में पांच – पांच पंचायतों को चिन्हित कर इस दिशा में आगे बढ़ने को कहा। पदाधिकारियों को जिले के 50 फीसद गांवों/पंचायतों को फाइव स्टार श्रेणी में लाने एवं शेष गांव/पंचायतों को थ्री स्टार श्रेणी में अगले तीन माह में लाने को लेकर लक्ष्य दिया। वहीं, स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में जिले की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा, आगामी 30 अप्रैल तक इसके लिए निबंधन होना है।
मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, डीपीएलआर मेनका, डीआरडीए निदेशक संजीव कुमार, कार्यपालक अभियंता चास राम प्रवेश राम, कार्यपालक अभियंता तेनुघाट शशि शेखर आदि उपस्थित थे।(odf full form in hindi)