Headlines

PM:पीएम मोदी के मन की बात में बोकारो की महिला कारीगर होंगे लाईव

PM Narendra Modi

पीएम मोदी(PM) के मन की बात में बोकारो की महिला कारीगर होंगे लाईव
सेल-सीएसआर की ओर से प्रशिक्षित महिला कारीगरों से जुड़ेंगे प्रधानमंत्री
बोकारो के 9 ए सीएसआर केन्द्र में होगा कार्यक्रम का आयोजन
बीएसएल प्रबंधन की टीम ने किया स्थल का निरीक्षण

Bokaro:देश के प्रधानमंत्री(PM) नरेद्र मोदी(Narendra Modi) 27 अगस्त को  मन की बात के 104 वें संस्करण के लाईव प्रसारण में बोकारो(Bokaro) के कारीगरों से जुड़ेंगे। कार्यक्रम मन की बात के 104 वां संस्करण के लाइव प्रसारण से बड़ी संख्या में बोकारो (Boakro)के महिला कारीगर सेक्टर 9ए स्थित सेल के सीएसआर प्रशिक्षण केन्द्र से लाइव जुड़ेंगीं। ये बोकारो के लिए गर्व का विषय है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस बार के कार्यक्रम के लिए सेल के सीएसआर विभाग की ओर से संचालित सेक्टर 9 ए प्रशिक्षण केन्द्र का चयन किया गया है।  ये महिला कारीगर सेल के सीएसआर के द्वारा बोकारो के सेक्टर-2 और सेक्टर-9 के केन्द्रों में प्रशिक्षित की गईं है। इन्हें प्रशिक्षण के उपरांत रोज़गार का अवसर भी सेल से जुड़े समाजिक संस्थाओं के द्वारा हीं  उपलब्ध कराया जाता है। ये सभी बोकारो स्टील प्लांट के विस्थापित क्षेत्र की ग्रामिण महिलाएं हैं और बांस, जलकुम्भी और फटे पुराने कपड़ों से अनेक प्रकार के दैनिक उपयोग की वस्तुएँ बनाती हैं जिनकी भारी माँग देश के अलावे विदेशों में भी है। यहाँ ये यूरोप के अनेक देशों में इन वस्तुओं को निर्यात किया जाता है। (PM-Modi)