Indian railway-भारत गौरव ट्रेन से कर सकते हैं माता वैष्णोदेवी के दर्शन
वृंदावन,मथुरा और अमृतसर के भी दर्शन
रेलवे की ओर से चलाया जा रहा है स्पेशन ट्रेन
यात्रा की तिथि 11 अगस्त 2023 समय रात 10 बजे या दिन 11 बजे,IRCTC के वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते है
Crossfluid.com
भारतीय रेलवे की इंडियन रेलवे (railway)कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (Irctc)की पूर्व क्षेत्र / कोलकाता ने देखो अपना देश के तहत भारत गौरव’ ट्रेन द्वारा हरिद्वार, ऋषिकेश, माता वैष्णोदेवी, अमृतसर, आगरा, मथुरा, वृंदावन और अयोध्या का भ्रमण कराने के लिए ले के जा रही है। भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33% रियायत प्रदान कर रहा है। यह पर्यटक ट्रेन दिनांक 11.08.23 को कोलकाता से खुलेगी जो की कोलकाता- मेचेदा – खड़गपुर- मिदनापुर बांकुरा- पुरुलिया- रांची- बोकारो स्टील सिटी- धनबाद- हजारीबाग रोड- कोडरमा- गया- सासाराम और दिन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी और हरिद्वार, ऋषिकेश माता वैष्णोदेवी, अमृतसर, आगरा, मथुरा, वृंदावन और अयोध्या का भ्रमण कराते हुए, दिनांक 21.08.2023 को वापस लौटेगी।
01.यात्रा शुल्क और समावेश : भारतीय रेल द्वारा संचालित भारत गौरव ट्रेन में पहली बार तीन श्रेणी रखी गयी है। 1. इकोनॉमी: जिसमे स्लीपर क्लास से यात्रा होगी, इसका शुल्क रु. 17,700/- प्रति व्यक्ति
2. स्टैंडर्ड – जिसमे 03 एसी क्लास से यात्रा होगी, इसका शुल्क रु. 27,400/- प्रति व्यक्ति है। 3. कम्फर्ट:- जिसमें 03 एसी क्लास से यात्रा होगी, इसका शुल्क रु. 30,300/- प्रति व्यक्ति है।
उपरोक्त के अलावा श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल मे रात्री विश्राम। • शाकाहारी भोजन (सुबह, दोपहर और रात का भोजन) सुबह शाम चाय, साथ ही प्रत्येक दिन दो बोतल पानी। • घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था कोच में सुरक्षागार्ड, सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे।
बुकिंग : इक्षुक पर्यटक यात्रा सम्बन्धी विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए IRCTC 3 कोइलाघाट कोलकाता एवं दूरभाष संख्या 8595904082/ 8595904077 से प्राप्त कर सकते है, या IRCTC के वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते है, या IRCTC के अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करा सकते है। विस्तृत यात्रा विवरणिका कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।