राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बची
संतालडीह रेलवे फाटक में ट्रैक्टर में टकराने से बची
नई दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही थी राजधानी एक्सप्रेस
Crossfluid.com
6 जून को नई दिल्ली से भुवनेश्वर जाने के क्रम में राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express)पश्चिम बंगाल (West Bangal)के संतालडीह रेलवे फाटक के समीप दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गई।चालक की सूझबूझ के कारण हजारों यात्रियों को सुरक्षित रख लिया गया ।अन्यथा बड़ी दुर्घटना घट सकती थी । शाम को करीब 6 बजे राजधानी एक्सप्रेस जैसे ही संतालडीह रेलवे (Railway) फाटक क्रॉस कर रही थी । तभी अचानक रेलवे फाटक पर एक ट्रैक्टर प्रवेश कर गया ।इसी बीच ट्रेन की स्पीड कम होने के कारण ट्रेन चालक ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को ट्रैक्टर से टकराने से पूर्व कंट्रोल कर लिया । जिस कारण ट्रेन ट्रैक्टर से नहीं टकराई और बड़ी घटना टल गई। इस किसी प्रकार का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि आद्रा मंडल की ओर से उक्त पूरे घटनाक्रम के जांच के आदेश दे दिए गए हैं ।इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों ने इस पूरे घटनाक्रम में गेटमैन को दोषी मानते हुए उसे तत्काल निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही इस मामले की जांच एक कमेटी को दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी ।हालांकि इतनी सुरक्षित माने जाने वाले राजधानी एक्सप्रेस की सुरक्षा के साथ जो खिलवाड़ हुआ है।उसको लेकर अब कई प्रकार के सवाल उठने लगे हैं । आद्रा मंडल के प्रबंधक भी फिलहाल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और सुरक्षा के लिहाज से अधिकारियों को तमाम दिशा निर्देश भी दिए हैं ।