Headlines

Rebika Murder Case: रेबिका के कत्ल का सच उगलेंगे मरियम और मैनुल, पुलिस को मिली 2 दिन की रिमांड

[ad_1]

रबिका हत्याकांड में दिलदार की मां मरियम निशा और स्टैंड किरानी मैनुल को बुधवार को यहां के विशेष न्यायाधीश सह जिला व सत्र न्यायाधीश (प्रथम )धीरज कुमार के न्यायालय ने पुलिस रिमांड में पूछताछ की इजाजत दे दी है। पुलिस उससे 2 दिनों तक पूछताछ करेगी। रबिका हत्याकांड की जांच के क्रम में एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) बुधवार को बोरियो के फाजिल टोला पहुंची। एसआईटी ने वारदात को लेकर मल्टीपल पीओ यानी कई जगह घटनास्थल (प्लेस ऑफ ऑकरेंस) मानकर तफ्तीश को आगे बढ़ा रही है।

मैनुल के घर पहुंची एसआईटी की टीम
एसआईटी में शामिल पदाधिकारियों का दल दिलदार के मामा मैनुल व उसके पड़ोस में रहने वाले बस स्टैंड किरानी मैनुल के सील घर को खोल कर काफी देर तक जांच-पड़ताल की। इसी जगह पर 16-17 दिसम्बर की रात को हत्या के बाद रबिका के शव के टुकड़े किए गए थे। रबिका की हत्या के बाद शव के टुकड़े कर जहां-जहां पर फेंके गये थे, एसआईटी के पदाधिकारी वहां भी गए। सारे जगहों पर आसपास के लोगों से पूछताछ के अलावा बोरियो थाना से वहां की दूरी व पूर्व-पश्चिम, उत्तर- दक्षिण दिशा को नोट किया गया।

एसआईटी ने घटनास्थल का किया मुआयना
एसआईटी दिलदार के मामा के घर, बस स्टैंड किरानी मैनुल, गौरीपुर बहियार व आंगनबाड़ी केंद्र (बोरियो संताली) से सटी गली को अलग-अगल घटनास्थल मान तफ्तीश कर रही है। पूछताछ में आसपास के लोगों ने वहां से मांस का टुकड़े मिलने की पुष्टि की। गौरीपुर बहियार पहुंच कर भी काफी देर तक छानबीन की गई। इसी जगह से 18 दिसम्बर की दोपहर को डॉग स्क्वॉयड की मदद से रबिका के खून लगे जैकेट, स्कॉट व कुछ कपड़े बरामद किए गए थे।
 

[ad_2]