गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस लाइन में हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल
बोकारो में गणतंत्र दिवस की तैयारी अंतिम चरण में
उपायुक्त कुलदीप चौधरी और एसपी चंदन झा ने किया परेड का निरीक्षण
26 जनवरी को सभी विभागों की निकलेगी झांकियां
गणतंत्र दिवस के लिए पूर्वाभ्यास परेड
Crossfluid.com
74 वें गणतंत्र दिवस को लेकर 24 जनवरी को बोकारो पुलिस लाइन में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया इस अवसर पर बोकारो के उपायुक्त कुलदीप चौधरी और पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने परेड का निरीक्षण करते हुए सलामी ली।
पुलिस लाइन में होगा मुख्य समारोह
इस बार बोकारो जिला प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस लाइन में आयोजित किया जाएगा। जहां परेड सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा। अलावा बोकारो स्टील प्लांट की ओर से मुख्य समारोह स्थानीय मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। जहां बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश झंडोत्तोलन करेंगे। इसके साथ ही सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स की ओर से आयोजित परेड की सलामी लेंगे।
12 प्लाटून देंगे तिरंगे को सलामी
परेड कमांडर के नेतृत्व में 12 टोलियां बनाई गई हैं।संबंधित टोलियों में सीआरपीएफ की एक प्लाटून, सीआईएसएफ की एक प्लाटून, झारखंड आर्म्स पुलिस फोर्स की एक प्लाटून, डिस्ट्रिक्ट पुलिस फोर्स की एक प्लाटून, होम गार्ड की एक प्लाटून, महिला पुलिस बल की एक प्लाटून, जीजीपीएस विद्यालय का एक प्लाटून, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का एक प्लाटून, पेंटा कोस्टल विद्यालय की एक प्लाटून, एनसीसी की एक प्लाटून, एमजीएम विद्यालय की एक प्लाटून शामिल है।
बेहतर कार्य करने वालों को किया जाएगा सम्मानित
मुख्य समारोह स्थल पर परेड पुरस्कार/ मेधावी छात्रों / खेल / सांस्कृतिक/ कला / अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मेडल / प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जिसक सूची भी विभाग की ओर से तैयार की कर ली गई है इसके साथ ही जिन्हें सम्मान प्राप्त होगा उन्हें सूचित भी किया जा चुका है।
इन विभागों द्वारा निकाली जाएंगी झांकियां
गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों की उपलब्धियों को केंद्रीत करते हुए झांकियां निकालने की तैयारी का निर्णय लिया गया। निम्न विभागों द्वारा झांकी निकाली जाएगी। जिन्में समाज कल्याण स्वास्थ्य विभाग मत्स्य विभाग सहकारिता / आपूर्ति / आपदा विभाग, गव्य एवं पशुपालन / कल्याण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि विभाग/जिला अग्रणी बैंक / नाबार्ड, परिवहन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, नगर निगम चास, शिक्षा विभाग, निर्वाचन विभाग, अग्निशमन विभाग, पुलिस विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी विभाग,जेएसएलपीएस, खनन विभाग शामिल है।