Headlines

चास में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले का आयोजन 25 को

Bokaro employment
चास में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले का आयोजन 25 को
मेले में 25 निजी कंपनियां लेगी हिस्सा, युवाओं को मिलेगा नियोजन

Bokaro employment


Crossfluid.com
श्रम नियोजन प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग एवं अवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो द्वारा सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) परिसर में आगामी 25 फरवरी को दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारी विभाग ने शुरू कर दी है। मेले में स्थानीय,अन्य जिलों व राज्यों से 25 कंपनियां शामिल होंगी। सभी कंपनियां अलग – अलग क्षेत्र से संबंधित है। मेले में जिले से संबंधित बेरोजगार युवक – युवतियां शामिल हो सकते है। मेले में विभाग द्वारा झारखंड राज्य निजी क्षेत्र स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 और नियमावली 2022 का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
योग्यता के अनुसार मिलेगा रोजगार : 
विभिन्न कंपनियों के रिक्त पड़े पदों पर अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता व कौशल के अनुरूप बहाल किया जाएगा। इन कंपनियों में मैट्रिक, इंटर, आइटीआइ, स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए रोजगार उपलब्ध होगा। मेले में कार्यालय कार्यकारी, कंप्यूटर आपरेटर, आरओ तकनीशियन, सुरक्षा गार्ड, पलंबर, चालक, मशीन आपरेटर, कार्यालय कर्मी आदि का पद रिक्त है।
नियोजन कार्ड के साथ मेले में है पहुंचना
रोजगार मेले में अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के अलावा कौशल विकास से संबंधित प्रमाण पत्र लेकर पहुंचना है। साथ ही, छात्रों को जिला नियोजनालय का कार्ड भी लाना है। राज्य के किसी भी नियोजनालय में निबंधित अभ्यर्थी ही मेले में हिस्सा ले सकते हैं। इसलिए वैसे अभ्यर्थी जिनके पास निबंधन कार्ड नहीं है वे जिला नियोजनालय से कार्ड बनवा लें।
जिला नियोजन पदाधिकारी मनोज मंजीत ने कहा
रोजगार मेले का आयोजन आगामी 25 फरवरी को सरकारी आइटीआइ चास परिसर में किया जाएगा। मेले में राज्य के विभिन्न जिलों के अलावा स्थानीय कंपनियां भी शामिल होंगी। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।