Headlines

Sahara:आज सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए रिफंड पोर्टल होगा लॉंच

Sahara India invester good news

आज सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए रिफंड पोर्टल होगा लॉंच
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे पोर्टल लॉंच
निवेशक इसी पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं आवेदन

Crossfluid.com

सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए 18 जूलाई को केंद्रीय पंजीयक सहारा रिफंड पोर्टर लॉंच किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्वयं इस पोर्टल को लॉंच करेंगे। मालूम हो कि झारखंड के साथ साथ बिहार,यूपी सहित अन्य राज्यों के रहनेवाले भारी संख्या में निवेशकों की जमा राशि का भुगतान नहीं हो पाया है। जिसे लेकर लगातार केंद्र सरकार को निवेशकों ने पत्रचार किया था। सहारा समूह (sahara group) की सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं की वैध जमा धनराशि के भुगतान संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए सहकारिता मंत्रालय के आवेदन पर, भारत के सर्वोच्च न्यायालय (supreme court of india) ने 29 मार्च 2023 को एक आदेश दिया था। इसके तहत सर्वोच्च न्यायालय ने सहारा समूह की सहकारी समितियों के वास्तविक जमाकर्ताओं के वैध देयों के भुगतान के लिए “सहारा-सेबी रिफंड खाते” (Sahara-SEBI Refund Account) से 5000 करोड़ रुपये सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार (CRCS) को हस्तांतरित किए जाने का आदेश दिया था। सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के प्रमाणिक जमाकर्ताओं द्वारा दावे प्रस्तुत करने के लिए एक ‘ऑनलाइन पोर्टल’ विकसित किया गया है।