Sail-बोकारो जेनरल अस्पताल का ओपीडी कॉप्लेक्स हुआ हाईटेक
Crossfliud.com
बोकारो जेनरल अस्पताल का ओपीडी कम्प्लेक्स तथा फार्मेसी क्यू मैनेजमेंट सिस्टम को अपग्रेड कर दिया गया। इस बाबत बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर इसका विधिवत उद्घाटन कर दिया। इसके अपग्रेड होने से प्रतिदिन अस्पताल आनेवाले हजारों कामगार और उनके परिजन और आश्रितों को लाभ मिलेगा। दवा कांउंटर में जहां लोगों को इंतजार करने के लिए बेहतर बैठने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वहीं ओपीडी को भी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के तर्ज पर विकसित किया गया है। मालूम हो कि बोकारो जेनरल अस्पताल में चिकित्सक और चिकित्साकर्मियों की बहाली को लेकर साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जिसके तहत कई चिकित्सकों ने योगदान दिया है वहीं कई चिकित्सक अब भी योगदान देने की प्रक्रिया में है। वहीं चिकित्साकर्मियों की भी नियुक्ति प्रक्रिया जारी है। उम्मीद लगाई जा रही है आनेवाले कुछ ही माह के अंदर अस्पताल में चिकित्सक और चिकित्साकर्मियों की कमी दुर कर ली जाएगी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर महिला समिति अध्यक्ष अनिता तिवारी ने स्वावलम्बन परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा बीजीएच में मरीजों के बीच फल वितरण भी किया। इस अवसर पर समिति की अन्य सदस्य भी मौजूद थीं।