Headlines

Sail-सेल कर्मियों को 8 फरवरी का इंतजार,बोनस पर फार्मूले की उम्मीद

Sail-worker-bonus-bsl

Sail-सेल कर्मियों को 8 फरवरी का इंतजार,बोनस पर फार्मूले की उम्मीद
8 फरवरी को नई दिल्ली में एनजेसीएस की होगी बैठक
मजदूर नेता बोनस पर फार्मूला लागू करने की करेंगे मांग

Sail-worker-bonus-bsl
Sail-worker-bonus-bsl

Crossfluid.com

स्टील अथॉरिटी ऑफ इडिया लिमिटेड के तहत देश भर स्टील उद्योग सहित कोलियरीज में काम करने वाले कर्मचारियों के बोनस पर फार्मूला तय किया जाएगा इसके लिए 8 फरवरी को नेशनल ज्वाइंट कमिटी फॉर स्टील की बैठक नई दिल्ली में बुलाई गई है इस बैठक में इंटक एटक एचएमएस बीएमएस और सीटु बोनस पर फार्मूला तय करने की मांग करेंगे हर वर्ष मुनाफे के बावजूद यूनियन नेताओं को बोनस के लिए संघर्ष करना पड़ता है। दुर्गा पूजा के समय बोनस को लेकर कई बार एनजेसीएस की बैठक भी होती है लेकिन स्थिति बेहतर नहीं बन पाती जबकि अधिकारियों के लिए परफॉर्मेंस रिलेटेड पे एक तय फार्मूला के तहत सेल में मुनाफे की एक बड़ी राशि बांटी जाती है इसी स्थिति को लेकर कर्मचारी अब बोनस को लेकर फार्मूला की मांग करेंगे ताकि उन्हें सम्मानजनक बोनस कंपनी की ओर से मिल सके।

सेल में कार्यरत कर्मचारियों की ये है मांग
सेल के विभिन्न प्लांटों में कार्य करने वाले मजदूर अभी से ही एनजेसीएस की बैठक को लेकर अपना सुझाव और प्रस्ताव यूनियन नेता तक पहुंचा रहे हैं जिसके तहत फॉर्मुला नंबर 1 में कर्मचारियों को प्रति टन 300—500 रुपया बोनस देने की मांग की गई है

प्रति टन उत्पादन के आधार पर बोनस की मांग
क्रुड स्टील उत्पादन —18 मिलियन टन
300 रुपया प्रति टन से बोनस राशी — 540 करोड़
400 रुपया प्रति टन से बोनस राशी — 720 करोड़
500 रुपया प्रति टन से बोनस राशी — 900 करोड़

ऐसा भी प्रस्ताव है मजदूरों के पास
अगर मुनाफा को भी आंकड़ो मे शामिल करना है तो क्रुड स्टील प्रोडक्शन का 70 प्रतिशत हिस्सा तथा पीबीटी का 30% वाला हिस्सा शामिल किया जाना चाहिए ।इस फॉर्मुले के बाद न तो लंबी मीटिंग की जरुरत होगी तथा न ही तोलमोल करने वाले के विशेषज्ञो की जरूरत होगी।कर्मचारी खुद हिसाब लगा लेंगे तथा मजदुर समर्थक एनजेसीएस नेताओ को समझा देंगे ।