सेल ने पहली तिमाही में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
बीएसएल में ईडी ने कर्मचारियों के बीच बांटी मिठाईयां
Crossfluid.com
सेल(sail) ने 30 जून को समाप्त वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है। इसके नतीजे गुरूवार को घोषित किए हैं। कंपनी ने मौजूदा तिमाही के दौरान उत्पादन और विक्रय में अब तक के किसी भी तिमाही में प्रदर्शन करने के बाद प्रबंधन का मनोबल ऊंचा हुआ है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुक़ाबले, वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के दौरान क्रूड स्टील उत्पादन और विक्रय मात्रा में क्रमश: 8% और 23% की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी के उत्पादन में वृद्दि के बावजूद, स्टील की कीमतों में गिरावट के चलते, कंपनी ने कारोबार (टर्नओवर) में 1% की वृद्धि हासिल की है। कोकिंग कोयले की कीमतों की स्थिरता और देश में स्टील की खपत में लगातार बढ़ोत्तरी कारण बाजार के सकारात्मक रुख से आगे चलकर कंपनी का लाभ या मार्जिन बेहतर होने की उम्मीद है। कंपनी मीडयम टर्म में लाभप्रदता बढ़ाने के लिए बेहतर काम करने की दिशा में अग्रसर है।
बीएसएल ने बनाया रिकॉर्ड
बोकारो स्टील प्लांट(BSL) के स्टील मेल्टिंग शॉप न्यू विभाग के कनवर्टर से 41 हीट और कास्टर से 39 कास्टिंग हासिल कर 10 जून को नया रिकॉर्ड बनाया है। इस उपलब्धी पर ईडी बीरेन्द्र कुमार तिवारी ने रिकॉर्ड उत्पादन के लिए टीम एसएमएस(न्यू) और सभी सहयोगी विभागों को बधाई दी है। इसके अलावा बीएसएल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद ने अपग्रेड 11 केवी फीडर का गुरूवार कोऔपचारिक उदघाटन किया।