Headlines

SAIl:अवैध कब्जा के मास्टरमाइंड है भूपेंद्र सिंह पोपली-डॉ प्रकाश

नगर सेवा भवन के पोपली के खिलाफ आंदोलन करते भाजपा नेता व कार्यकर्ता

अवैध कब्जा के मास्टरमाइंड है भूपेंद्र सिंह पोपली – डॉ प्रकाश
सीबीआई और ईडी से पोपली के संपत्ति की जांच को लिखा जाएगा
भाजपा (BJP)के महा जनसंपर्क अभियान के तहत राम मंदिर में चला बीएसएल मजदूरों के साथ संवाद
मजदूरों ने बताया भ्रष्टाचार में डूबा है सेल का नगर सेवा भवन

 

Crossfluid.com

भाजपा(BJP) के महाजनसंपर्क अभियान के तहत वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ प्रकाश के नेतृत्व में शहर के राम मंदिर चौक पर भ्रष्टाचार विरोधी अभियान शुरू किया। इस दौरान डॉ प्रकाश ने कहा बीएसएल (BSL)का नगर सेवा भवन की कुव्यवस्था को लेकर बीएसएल (BSL)कर्मचारियों के साथ संवाद अधिकारी के भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है। डॉ प्रकाश ने कहा बोकारो शहर में नगर सेवा भवन के सीजीएम भूपेंद्र सिंह पोपली के इशारे पर पूरे शहर के बीएसएल(Bokaro steel plant) आवास पर अवैध कब्जा और अवैध वसूली का खेल चल रहा है। इस वसूली में हर माह करोड़ों की वसूली पोपली कर रहे है। कहा पूरे प्रकरण में एक अपराधिक संगठन को पोपली ने प्रश्रय दे रखा है। जो जमीन दिलाने से लेकर अवैध वसूली तक का काम करते है। उन्होंने कहा पोपली ने बोकारो से अवैध कमाई कर करोड़ों का निवेश दुसरे राज्यों किया है। जिसकी ईडी और सीबीआई से जांच होनी चाहिए। इसकी जांच हुई तो इसके साथ कई बड़े अधिकारियों को पोल खुल सकता है।
पोपली के पत्नी और बच्चे से किया निवेदन
भ्रष्टाचार में लिप्त बीएस पोपली के पत्नी और बच्चों से डॉ प्रकाश ने विनती करते हुए कहा कि जब भी पोपली अपने घर अवैध कमाई कर जाए तो बच्चे और पत्नी उनसे इस अवैध कमाई के बारे में जरूर पूछे कि यह धन कहां से लाए है और स्वीकार नहीं करे। उन्होंने कहा बीएसएल कर्मचारियों को अपना आवास आवंटन को लेकर पोपली से मुलाकात करना होता है। इसके बाद ही उनका कोई काम होता है। क्वार्टर आवंटन से लेकर तमाम प्रकार के कार्यों में बगैर घुस दिए कोई काम नहीं हो रहा है। पोपली ने पूरी व्यवस्था को कब्जे में रखा है। जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।Steel Authority of India Limited (SAIL) ||

STEEL AUTHORITY OF INDIA (SAIL) LTD