Headlines

SAIL.Bokaro:बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ बोनस को लेकर हुआ एक्टिव

sail Bonus

बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ बोनस को लेकर हुआ एक्टिव
सेल के निदेशक कार्मिक को भेजा पत्र,दिया सेल प्रबंधन को सुझाव
तमाम आंकड़ों के साथ अध्यक्ष हरिओम ने अधिकारियों को दिया सुझाव
पुराने बोनस के फॉर्मूले को रद्द करने की मांग पर अड़ा है संघ

SAIL/Bokaro:सेल कर्मचारियों के बोनस को लेकर बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ अन्य संगठनों की तुलना में आंकड़ों के साथ एक्टिव हो गया है। इसके साथ ही इस संगठन के युवा नेताओं ने बोनस को लेकर बनाए गए फॉर्मूले को रद्द करने का आवेदन भी निदेशक कार्मिक को भेज दिया है। जिसमें कई प्रकार के तथ्यों का समावेश भी किया गया है। इसके अलावा सेल कर्मियों को उत्पादन और लाभ के आधार पर नया SPIS फॉर्मुला लागु करने की भी मांग की है। संघठन के अध्यक्ष हरिओम ने कहा है कि 08 फरवरी 2023 को NJCS सब कमेटी मे तीन युनियनो के बहुमत से SPIS को मंजुरी दी गई है । एनजेसीएस संविधान के अनुसार उक्त फॉर्मुले को लागु नही माना जा सकता है क्योकि एक तो उसमे पाँचो प्रमुख युनियन प्रतिनधियो के साथ सर्वसम्मती (Consensus) नही बनी थी तथा केवल तीन युनियन प्रतिनिधियो ने हस्ताक्षर किया था । वही दुसरा , SPIS सब कमिटि मे गुप्त मतदान के माध्यम से निर्वाचित चार युनिटो के प्रतिनिधियो मे से एक की भी भागिदारी नही थी ।SPIS सब कमिटि मे शामिल सभी नेता या तो नॉमिनेटेड थे या उस युनिट से तथाकथित रिकॉगनाईजेशन युनियन के प्रतिनिधि थे जहाँ न्यायालीन प्रक्रिया के कारण वर्षो से युनियन चुनाव नही हो रहा है ।वही उक्त फॉर्मुले को काफी जटील बनाया गया है जिसमे महंगाई भत्ता से लेकर कई तरह का फैक्टर को शामिल किया गया है । उक्त फॉर्मुले मे लाभ का बैरियर भी लगाया गया है जो कि नियम संगत नही है ।

यूनियन सिर्फ समस्या नहीं सुझाव भी करा रही है उपलब्ध
1. पहला फॉर्मुला
एक वर्ष के बेसिक तथा डीए का 8.33% SPIS हो + प्रोडक्शन / टर्नओवर /मुनाफा मे रिकॉर्ड बनने पर स्पेशल इंसेंटिव
न्युनतम बोनस —एक माह का डीए बेसिक + स्पेशल बोनस
2. दुसरा फॉर्मुला
EBITDA की 5% राशी SPIS राशी + प्रोडक्शन / टर्नओवर /मुनाफा मे रिकॉर्ड बनने पर स्पेशल इंसेंटिव
उदाहरण
EBITDA – 9379 करोड़ रुपया का 5% = 468.95 करोड़ रुपया
वित्त वर्ष 2022—23 मे प्रोडक्शन तथा टर्नओवर का रिकॉर्ड बनने पर —100 करोड़ रुपया
कुल SPIS राशी = 468.95+100 करोड़ = 568.95 करोड़ रुपया
गैर कार्यपालक कर्मियो की संख्या (01 अप्रैल 2023 तक) — 49196
प्रति कर्मचारी एसपीआईएस = 568.95cr÷49196= 115656 रुपया
सुझाव
चुंकी सेल गैर कार्यपालक कर्मचारी सिर्फ उत्पादन मे ही प्रत्यक्ष भागिदार है वही प्रबंधकिय निर्णयो मे उनकी कोई भागिदारी नही होती । वही किसी भी कंपनी की उत्पादन के बाद आमदनी की वास्तविक तस्वीर EBITDA से प्रदर्शित होती है । अतः सेल का वार्षिक EBITDA की 5% की राशी को कुल SPIS राशि बनाया जाय ।

3. तीसरा फॉर्मुला
कुल SPIS राशी = प्रोडक्शन की 70% हिस्सेदारी + EBITDA की 30% हिस्सेदारी
उदाहरण — पहला भाग
वित्त वर्ष 2022—23
क्रुड स्टील प्रोडक्शन — 18.29 मिलियन टन
18.29 मिलियन टन का 70% =12.803 मिलियन टन
प्रति टन 500 रुपया =640.15 करोड़
इसको प्रोडक्शन लक्ष्य के हिसाब से भी बाँटा जा सकता है । उदाहरणार्थ
लक्ष्य का
70% प्रोडक्शन होने पर — ₹200 प्रति टन
80% पर — ₹300 प्रति टन
90% पर — ₹400 प्रति टन
100% या अधिक होने पर — ₹500 प्रति टन

दुसरा भाग
EBITDA (2022—23) — 9379 करोड़ का 30% =2813.7 करोड़
EBITDA का हिस्से का 5% राशी = 140.685 करोड़ रुपया

कुल SPIS फंड = पहला भाग+दुसरा भाग
= 640.15+140.685
= 780.835 करोड़ रुपया
गैर कार्यपालक कर्मचारियो की संख्या (01 अप्रैल 2023 तक) — 49193
प्रति कर्मचारी औसत एसपीआईएस = 780.835cr ÷49193 = 158728 रुपया

इसके अतिरिक्त पांचो इंटिग्रेटेड युनिट मे से किसी भी इंटिग्रेटेड युनिट मे शुन्य दुर्घटना लक्ष्य हासिल हो तो उस युनिट को 10 करोड़ रुपया स्पेशल इंसेंटिव राशी दी जाय ।
एक आसान फिक्सड SPIS फॉर्मुला इसलिए जरुरी है क्योकि
1. आसान फॉर्मुले से प्रत्येक कर्मचारी दिए गए उत्पादन लक्ष्य को दिमाग मे रखकर काम करेगा कि अगर टारगेट पुरा करते है तो हमे SPIS बेहतर मिलेगा ।
2. कर्मचारी एक दुसरे को उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे ।
3. वही अगस्त माह मे अगर SPIS राशी पर युनियनो से समझौता हो जाता है तो मानसुन से प्रभावित दुसरे तीमाही मे प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए कर्मचारी खुद प्रेरित होंगे ।

एक नजर सेल की उत्पादन क्षमता , लेबर प्रोडक्टिविटि मे वृद्धि पर

वित्त वर्ष क्रुड स्टील लेबर प्रोडक्टिविटि
(मिलियन टन)(प्रति टन प्रति कर्म.)
2012—13 13.417 258
2022-23 17.37 521
उपरोक्त आँकड़ो से स्पष्ट है कि एक दशक मे घटते मैनपावर के बावजुद सेल गैर कार्यपालक कर्मियो ने क्रुड स्टील के उत्पादन मे 3.96 मिलियन टन की बढ़ोतरी किया है वही उत्पादन बढ़ाने से सेल कर्मियो की लेबर प्रोडक्टिविटि भी एक दशक मे 263 टन क्रुड स्टील प्रति कार्मिक प्रति वर्ष बढ़ गया है ।