Headlines

SAIL:सेल चेयरमेन को केंद्रीय श्रमायुक्त ने वेज रिवीजन मामले पर बुलाया

sail

सेल चेयरमेन को केंद्रीय श्रमायुक्त ने वेज रिवीजन मामले पर बुलाया
कर्मचारियों का 77 माह से बकाया है वेज रिवीजन
सभी महारत्न और नवरत्न कंपनियों मं हो चुका है वेज रिवीजन
भिलाई अनाधिशासी कर्मचारी संघ का प्रयास लाया रंग
शिकायत कर्ता को भी बैठक में अपनी स्थिति बताने को कहा

Crossfluid.com

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड(SAIL)के पांचों सेंट्रल यूनियन नहीं कर पाए उसे महज कुछ ही माह के दमादार संगठन भिलाई अनाधिशासी संघ (BAS)ने कर दिखाया। संगठन की ओर से प्रधानमंत्री व केंद्रीय मंत्रियों को दिए पत्र के बाद लोकसभा में उठे मुद्दे के आधार पर आखिरकार मुख्य श्रमायुक्त ने सेल चेयरमेन अमरेंदु प्रकाश सहित यूनियन संगठन को केंद्रीय श्रमायुक्त ने जवाब तलब किया है। अब 28 जून को सुबह 11 बजे मुख्य श्रमायुक्त के दफ्तर में सेल प्रबंधन कर्मचारियों के वेज रिवीजन को लेकर अपना जवाब देंगे। इस सबंध में शिकायतकर्ता की बातें जहां सुनी जाएगी वहीं सेल प्रबंधन मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट करेगी।
77 माह से लंबित है कर्मचारियों का नया वेतनमान
क्षेत्रीय श्रम आयुक्त मुख्यालय ओपी सिंह की ओर से जारी पत्र में सेल के गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के 77 माह से लंबित वेतन पुनरीक्षण के संबंध में वार्ता करने की बैठक बुलाया है। इस संबंध में यूनियन की ओर से दिए गए पत्र में यूनियन ने कहा है कि सेल को छोड़कर लाभ कमानेवाली महारत्न और नवरण सार्वजनिक क्षेत्र में वेज रिवीजन हुआ है। लेकिन सेल में कर्मचारियों के साथ अधिकारियों ने भेदभाव किया है। जिस कारण सेवानिवृत हो रहे कामगारों के अलावा कार्यरत कामगार अपने लाभ से वंचित हो रहे है।sail
अधिकारी और कर्मचारियों में भेदभाव
सेल में काम करनेवाले अधिकारी को जहां प्रबंधन अपने लाभ का 5 फीसदी हिस्सा हर वर्ष बांट देती है। जिस कारण अधिकारियों को एक मुश्त एक बड़ी राशि दी जाती है। वहीं कर्मचारियों के लिए हर बार तोलमोल किया जाता है। पांचों सेंट्रल यूनियन के नेता कई बार बार बैठके कर कर्मचारियों के लिए मिन्नत करते है। इनके वेज रिवीजन के लिए कोई स्पष्ट नीति और नियम नहीं है। सेल में कर्मचारियों के वेज रिवीजन हो या फिर बोनस की सुविधा यही नहीं अन्य सुविधाओं के लिए उन्हें संघर्ष इसलिए करना पड़ता है क्योकि नेता अपना नेतागिरी नहीं छोड़ना चाहते। यदि अधिकारियों की भांति इसमें भी फॉर्मुला बने तो नेताओं की नेतागिरी खत्म हो जाएगी और इनकी सेल में पुछनेवाला भी नहीं रहेगा। जिस कारण यह व्यवस्था पूरी तरह से बनी हुई है।steel

latter
latter