Headlines

SAIL:बोकारो स्टील प्लांट के सिविल जीएम को किया गया सस्पेंड

sail

बोकारो स्टील प्लांट के सिविल जीएम को किया गया सस्पेंड
जीएम वीके बंसल नगर सेवा भवन में थे पोस्टेड
भ्रष्टाचार के मामले में सस्पेंड होने की चर्चा जोर शोर से जारी
कहा जा रहा है कि वीडीओ हुआ है वायरल,बीएसएल है चुप

SAIL/Bokaro:बोकारो स्टील प्लांट(Bokaro steel plant) के नगर सेवा भवन में कार्यरत सिविल विभाग के महाप्रबंधक (GM)वीके बंसल पर बड़ी कार्रवाई सेल प्रबंधन ने की है। भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिसके बाद पूरे बीएसएल प्लांट (BSL)में बड़े अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। लंबे समय के बाद किसी महाप्रबंधक स्तर के अधिकारी पर सेल प्रबंधन की गाज गिरी है। बताया जा रहा है कि कुछ माह पूर्व इनका स्थानांतरण नगर सेवा भवन में किया गया था। हालांकि बीएसएल प्रबंधन के अधिकारी इस मामले में कुछ भी खुलकर बोलने से बच रहे है। लेकिन अंदर ही अंदर इनके भ्रष्टाचार से संबंधित वीडीओ वायरल होने की बात भी चर्चे में है। सूत्रों की माने तो इनके अवैध लेन देन का वीडीओ संवेदक ने सेल चेयरमेन तक पहुंचाया है। जिसके बाद प्रबंधन ने कार्रवाई शुरू की है।(Boakro News)
सेल(sail) चेयरमेन की कार्रवाई की चर्चा जोर शोर से
बीएसएल(BSL) के जीएम वीके बंसल पर कार्रवाई के बाद अब सेल के क्वार्टर अलॉटमेंट सहित सीएसआर विभाग सहित अन्य मेंटेनेस विभाग की पोल भी कई कनीय अधिकारी खोलने लगे है। माना जा रहा है कि कई अधिकारियों ने बीएसएल के नियम और कानून की अवहेलना करते हुए इन विभागों में अपने चहेतो को लाभ पहुंचाया है। नगर सेवा भवन से दुसरे विभाग में शिफ्ट हो चुके कई अधिकारियों पर अब गाज गिरना तय माना जा रहा है। क्योकि एक साथ एक से अधिक अधिकारियों पर कार्रवाई हुई तो इसका असर प्लांट पर भी पड़ सकता है। मामले पर सेल चेयरमेन अमरेंदु प्रकाश जो पूर्व में बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी रहे है। वे एक ओर जहां बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारी और कर्मठ कर्मचारियों को जानते और समझते है उन्ही की ओर से ली जा रही फीडबैक पर कार्रवाई की जा रही है।