Headlines

SAIL:बीएसएल के भ्रष्ट अधिकारी बंद कर रहे हैं विस्थापितों का पानी-मुशर्रत जबी

BSL_नगर सेवा भवन का मुख्य द्वार बंद करती महिलाएं

SAIL, Bokaro Steel Plant | TA Department

बीएसएल के भ्रष्ट अधिकारी बंद कर रहे हैं विस्थापितों का पानी-मुशर्रत जबी
अधिकारियों ने पूरे शहर को बना दिया है कबाड़खाना,बीएसएल को अपनी बपौती मान रहे हैं अधिकारी
खुलेआम अतिक्रमण कराकर करोड़ो प्रतिमाह वसूल रहे है अधिकारी
यहां के अवैध पानी,बिजली और जमीन पर चले रहे कई छोटे उद्योग

Crossfluid.com

बोकारो स्टील प्लांट(Bokaro Steel Plant) के अधिकारियों ने विस्थापित पुनर्वास क्षेत्र भर्रा में पानी का कनेक्शन 26 अप्रैल को काट दिया। जिसके बाद गांव के सैंकड़ों लोगों ने महिलाओं के साथ बीएसएल(BSL) प्रबंधन का जोरदार विरोध किया। इस दौरान महिलाओं ने पुरूषों के साथ बीएसएल के नगर सेवा भवन (SAIL, Bokaro Steel Plant | TA Department)का गेट जाम कर दिया। इस जोरदार आंदोलन में भारी संख्या में बस्ती से पहुंची महिला और पुरूष शामिल हुए। गेट जाम के दौरान आंदोलन का नेतृत्व कर रही झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रदेश कोऑर्डिनेटर मुसर्रत जबी ने कहा बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारी पूरे शहर को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। लेकिन जिन्होंने प्लांट की स्थापना के लिए अपना जमीन और घर सहित सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उनके लिए पीने के पानी कनेक्शन को काटा जा रहा है। यह प्रबंध का घोर अमानवीय चेहरा को दर्शाता है। उन्होंने कहा बीएसएल के अधिकारी अब गांववालों से पानी का अवैध शुल्क लेना चाह रहे है। जिस कारण ऐसी करतूत पर उतर आए है।(SAIL- Bokaro Steel Plant (@SAILBSL2)
बीएसएल(BSL) के पानी,बिजली और जमीन पर चल रहे है उद्योग
बोकारो (BOKARO)शहर में नगर सेवा भवन के इन्ही अधिकारियों के करतूत के कारण बोकारो शहर पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में है। यहां के अधिकारी अवैध अतिक्रमण को लेकर मोटी रकम वसूल रहे है। यह प्रक्रिया हर माह का है। उन्होंने कहा यहां के पानी से वाहन सफाई की दुकानों से लेकर कई बड़े बड़े व्यवसायियों का व्यवसाय चल रहा है। यही नहीं बीएसएल की जमीन पर दुकान और जमीन खुलेआम नीलाम कराए जा रहे है। एक अच्छी खासी कीमत देकर बांग्लादेश से लोगों को बसाया जा रहा है। जिस कारण नगर सेवा भवन के इन अधिकारियों को प्रतिमाह 1 करोड़ रूपए से अधिक अवैध कमाई भी हो रही है। हर दुकान और अवैध जमीन के एवज में अधिकारी मोटी रकम ले रहे है। कहा यदि प्रबंधन गांववालों को परेशान किया तो अधिकारियों का कच्चा चिठ्ठा खोल दिया जाएगा।(E-seva Bokaro Steel Plant)