Headlines

SAIL:बीएसएल के प्रभारी डीआई अतानु भौमिक जल्द पहुंचेंगे बोकारो

Atanu Bhomik

अतानु भौमिक जल्द बोकारो स्टील प्लांट का कर सकते हैं दौरा
बीएसएल के बारे में अच्छा और बुरा सभी कुछ जानते हैं अतानु
बीएसएल के विभिन्न कार्यों का कर सकते हैं निरीक्षण
2 जून को केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने सौंपा है अतानु को अतिरिक्त प्रभार
भ्रष्ट अधिकारियों को ईडी वर्क्स रहते हुए दी थी चेतावनी,अब कार्रवाई संभव

Crossfluid.com

राउरकेला स्टील प्लांट (RSP)के निदेशक प्रभारी अतानु भौमिक जल्द ही बोकारो स्टील प्लांट (BSL)(Bokaro)के दौरे में आ सकते हैं ।फिलहाल वे ऑनलाइन मोड में बोकारो इस्पात प्रबंधन का कामकाज संभाल रहे है । इससे पूर्व 2 जून को केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने श्री भौमिक को राउरकेला के साथ साथ बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी का कामकाज सौंपा था। वहीं चैयरमेन अमरेंदु प्रकाश के उस आदेश को रद्द कर दिया था जिसमें बीएसएल के ईडी वर्क्स को डीआई का कार्यभार सौंपा था।

कई मामलों पर कार्रवाई को लेकर आशान्वित हैं शहरवासी
बोकारो स्टील प्लांट(BSL) में ईडी वर्क्स व ईडी ऑपरेशन के रूप में अतानु भौमिक ने 26 अक्टूबर 2019 को कार्यभार संभाला था। इस दौरान उन्होंने सीधे तौर पर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। स्पष्टवादी छवि के रूप में चर्चित अतानु भौमिक अपने अधिकारियों के प्रत्येक गलती को स्वीकारते हुए कार्रवाई करने पक्षधर रहे है। वहीं बेहतर कार्य करनेवाले अधिकारियों की प्रशंसा भी करते है। फिलहाल नगर सेवा भवन के अधिकारियों की मिलीभगत से शहर में अवैध अतिक्रमण सहित बीएसएल के क्वार्टरों में कब्जा से निपटना इसके लिए बड़ी चुनौती होगी। कई अधिकारियों का कहना है कि नगर सेवा भवन की शिथिल रवैये के कारण शहर की संपत्ति को चोर चोरी कर रहे है अधिकांश सार्वजनिक और सेंसेटिव स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाई जा रही है। यही नहीं सड़कों के किनारे लोहे के ग्रिल तक चोरी हो रहे है। बीएसएस के पानी और बिजली स अवैध कारोबार भी चल रहा है। जिसपर रोक लगाने के लेकर बीएसएल कर्मचारियों की उम्मीदें है। यही नहीं बीएसएस के आवासों पर अवैध रूप से किराए पर लगाने के मामले पर भी लोगों को कार्रवाई का भरोसा है।

Amarendu Prakash To Be The Next Chairman