बोकारो शहर के जर्जर बिल्डिंग की होगी मरम्मती
जर्जर हो चुके बीएसएल का बिल्डिंग दुरूस्त करने की कवायद
एनबीसीसी से बीएसएल ने किया समझौते पर हस्ताक्षर
आरएसपी के निदेशक प्रभारी ने किया हस्ताक्षर
SAIL/Bokaro:बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro steel plant) ने बीएसएल प्लांट, बीएसएल(BSL) टाउनशिप, और बीएसएल के झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस एवं कोलियरी डिवीजन की भावी इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधित परियोजनाओं के लिए कंसल्टेंसी व प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सेवाओं के लिए एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड के साथ आरम्भ में तीन वर्ष की अवधि के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। दोनों पक्षों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर राउरकेला स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी, अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी बीएसएल श्री अतनु भौमिक की उपस्थिति में 12 सितंबर को किया गया । इस अवसर पर बीएसएल के अधिशासी निदेशक तथा एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड की ओर से सीजीएम (इंजीनियरिंग) प्रवीण डोइफोडे, डीजीएम (इंजीनियरिंग) एसके सिन्हा और डीजीएम (फ़ाइनेंस) विनय शंकर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। इस समझौता ज्ञापन के तहत, एनबीसीसी बीएसएल टाउनशिप के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सेवाएं प्रदान करेगा और टाउनशिप इंफ्रास्ट्रक्चर की मरम्मत और रखरखाव सेवाएं प्रदान करेगा। टाउनशिप में क्वार्टरों में रोजमर्रा के सभी सिविल मेंटेनेंस कार्य, नए आवंटित क्वार्टरों का कम्पोजिट मेंटेनेंस, टाउनशिप में गैर-आवासीय भवनों के सिविल रखरखाव संबंधी कार्य, टाउनशिप में सड़कों का रखरखाव और मरम्मत तथा अन्य संबंधित कार्य अब एनबीसीसी द्वारा किए जाएंगे। इसके अलावा, एनबीसीसी द्वारा टाउनशिप के क्वार्टरों में क्रिटिकल रिपेयर के कार्यों की आवश्यकता का भी आकलन किया जाएगा, जिसमें ऐसे आवासीय भवन जिन्हें निवास के लिए अनुपयुक्त माना जा सकता है, भी शामिल है । इस समझौता ज्ञापन के सम्पन्न हो जाने से एनबीसीसी का सिविल और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्रों में विशेषज्ञता का लाभ बीएसएल को मिलेगा ।(sail news)