SAIL:सेल में जूनियर ऑफिसर की परीक्षा में आधे से अधिक परीक्षार्थी हुए फेल
बोकारो स्टील प्लांट के अलावा सभी प्लांट में फेल करने वालों की संख्या अधिक
ऑनलाइन मोड से आयोजित परीक्षा में बेहतर नहीं दिखा पाए परीक्षार्थी
Crossfluid.com
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL)के बोकारो स्टील प्लांट सहित सभी प्लांटों में जूनियर ऑफिसर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है।जारी परिणाम के अनुसार कुल 1700कर्मचारियों ने लिखित परीक्षा पास कर ली है। इसके साथ ही अब साक्षात्कार पर सभी सफल उम्मीदवारों की नजरें टिकी हुई है। जो इसी माह के अंत तक आयोजित हो सकती है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि पिछली बार इस जूनियर ऑफिसर की परीक्षा को रद्द इसलिए कर दिया गया था। क्योंकि बोकारो में इसकी अनियमितता पकड़ी गई थी।
आधे से अधिक कर्मचारी हुए परीक्षा में फेल
अब जब लिखित परीक्षा के बाद परिणाम जारी किया गया है तो सबसे बड़ा सवाल यह है कि परीक्षा में शामिल आधे से भी अधिक कर्मचारी फेल हो गए हैं।बोकारो स्टील प्लांट से (BSL) 669 परीक्षार्थियों में मात्र 215 ही सफल हो पाए हैं। जो अन्य सेल के स्टील प्लांट ओं की तुलना में काफी कम है। जबकि राउरकेला स्टील प्लांट से 1214 में से 455 को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। भिलाई स्टील प्लांट में 2149 कर्मचारी 641 लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है।
18 मार्च को हुई थी ऑनलाइन परीक्षा
सैल (SAIL) कर्मचारियों के लिए ई जीरो परीक्षा 18 मार्च को ऑनलाइन मोड में आयोजित हुई थी। जिसके बाद कई कर्मचारी संगठनों ने ऑनलाइन परीक्षा पर आपत्ति जताई थी। इस बाबत कर्मचारी संगठनों का कहना था कि अधिकांश कर्मचारियों ने कंप्यूटर के कीबोर्ड पर हाथ भी नहीं रखा है। ऐसे लोगों को ऑनलाइन परीक्षा देने में दिक्कत होगी। बावजूद इसके सेल प्रबंधन ने ऑनलाइन परीक्षा की ही व्यवस्था कराई ऐसे में कई कर्मचारी जो जानकार भी रहे होंगे।वह बेहतर नहीं कर पाए।