Headlines

Sail:सेल जूनियर ऑफिसर्स की परीक्षा एक बार फिर से चर्चा में आया

SAIL EO Exam

सेल जूनियर ऑफिसर्स की परीक्षा एक बार फिर से चर्चा में आया
इस बार बीजीएच में कार्यरत कामगार के अधिकारी बनने पर सवाल उठा
बीएसएल के 100 कर्मचारी को अधिकारी बनने का मिला है मौका

Crossfluid.com
हमेशा से विवादों में रहा सेल(Sail) का जूनियर ऑफिसर्स(JO EXAM) परीक्षा एक बार फिर से चर्चे में है। इस बार बीजीएच(BGH) में कार्यरत एक कामगार(WORKER) के प्रमोशन को लेकर प्लांट से लेकर बीजीएच तक कामगारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड(SAIL)ने जूनियर ऑफिसर्स की परीक्षा का फाईनल रिजल्ट 27 मई को जारी कर दिया। जिसमें बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल के विभिन्न यूनिटों में सफल अभ्यर्थियों की सूची भी जारी कर दी गई। नवचयनित अधिकारियों को ऑफर लेटर भी प्रदान किया जा रहा है। बोकारो स्टील प्लांट(BSL) के 100 कर्मचारियों को अधिकारी बनने का मौका मिला है। इनमे से 90 फीसदी कर्मचारियों की उम्र करीब 55 पार है। यही नहीं इस चयन प्रक्रिया की सबसे अधिक यदि किसी युवा कर्मचारी की है तो वह बोकारो जेनरल अस्पताल में कार्यरत प्रवीण कुमार की है। जिनका लेंथ ऑफ सर्विस शुन्य आने के बाद भी उनका चयन किया गया है। कई कर्मचारियों का मनना है कि एससी केटेगरी में है लेकिन 15 नंबर पूरी परीक्षा में माईनस करने के बाद सफल होना काफी कठिन है। माना जा रहा है कि बीजीएच के प्रमुख डॉ विभुति के कार्यालय में इनका पदस्थापना है।

1700 कर्मचारियों ने लिखित परीक्षा में लिया था भाग
सेल प्रबंधन की ओर से आयोजित जुनियर ऑफिसर्स की परीक्षा 18 मार्च को राज्य के विभिन्न सेंटरों में हुई थी। इस परीक्षा में माइंस सहित अन्य विभागों के 1700 कर्मचारियों ने ऑनलाईन परीक्षा में भाग लिया था। जिसमें बोकारो स्टील प्लांट से 669 अभ्यर्थियों ने ऑनलाईन परीक्षा दी थी जिसमें 215 अभ्यर्थी ही सफल हो पाए थे। जिसके बाद साक्षात्कार में 115 परीक्षार्थी छंट गए और 100 कर्मचारियों को अधिकारी बनने का मौका मिला है।

4 कर्मचारियों को नहीं करने दिया गया योगदान
जूनियर ऑफिसर की परीक्षा में सफल हो चुके 4 कर्मचारियों को अधिकारी बनने से रोक दिया गया है। क्योकि गत वर्ष आयोजित परीक्षा में इनके खिलाफ सेल प्रबंधन ने चार्जशीट किया था। उन्हें अपना पक्ष देने को कहा गया है। फिलहाल मामले पर सेल प्रबंधन जांच कर रही है। मालूम हो कि गत वर्ष ई0 की परीक्षा बोकारो में हुई गड़बड़ी के आरोप में पूरे सेल में रद्द कर दी गई थी। जिसके बाद नए सिरे से इस वर्ष 18 मार्च को परीक्षा का आयोजन हुआ।
इन्हें अब क्लीयरेंस दिए जाने के बाद ही जॉइनिंग कराई जाएगी । जिन चार कर्मचारियों की जांच कराई जा रही है उनमें कुंदन लाल, प्रकाश ,ए कुमार, अनिल कुमार झा शामिल है।