Headlines

SAIL:मेडिकल बोर्ड करेगी बीएसएल में मृत मजदूर कमलेश का पोस्टमार्टम

वार्ता करते बोकारो विधायक बिरंची नारायण

Steel Authority of India Limited (SAIL)

मेडिकल बोर्ड करेगी बीएसएल में मृत मजदूर कमलेश का पोस्टमार्टम
बोकारो विधायक बिरंची नारायण की पहल पर डीसी ने लिया संज्ञान
परिजनों का आरोप बीएसएल प्रबंधन ने मानवता को किया शर्मशार

Crossfluid.com

बोकारो स्टील प्लांट(Bokaro steel plant) में 16 जून को कार्य करने के दौरान बेहोश होकर गिर पड़े ठेका मजदूर कमलेश साव का निधन 25 अक्टूबर को ईलाज के दौरान बोकारो जेनरल अस्पताल(Bokaro genral hospital)में हो गया। इसके बाद ही से परिजनों ने बीएसएल प्रबंधन से मुआवजा सहित नियोजन की मांग को लेकर 26 जून तक शव नहीं उठाया है। परिजन बोकारो जेनरल अस्पताल में धरना व प्रदर्शन कर बीएसएल की कारस्तानी से लोगों को परिचित करा रहे है। इसी बीच सोमवार को बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढ़ांढ़स बंधाया और उपायुक्त बोकारो से मिलने उनके कार्यालय पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने उपायुक्त बोकारो कुलदीप चौधरी से शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड गठित कर कराने की मांग की। जिसके बाद उपायुक्त ने विधायक के प्रस्ताव पर सहमति जाता दी। वहीं परिजनों का आरोप है कि बोकारो इस्पात प्रबंधन आखिर नियोजन और मुआवजे के मुद्दे पर शांत क्यो है। कहा यदि किसी अधिकारी की मृत्यू इस प्रकार होती तो क्या प्रबंधन चुप बैठती। उन्होंने कहा बीएसएल ठेका मजदूरों को जानवर की तरह यूज करती है। जबतक काम तबतक जोर जबरदस्ती से काम कराया फिर उसे फेंक दिया। उन्होंने कहा अब ऐसा होने नहीं देंग वाजिब हक लेकर रहेंगे।SAIL, Bokaro Steel Plant | TA Department(E-seva Bokaro Steel PlantSAIL- Bokaro Steel Plant (@SAILBSL2)