SAIL NEWS-निजीकरण की ओर तेजी से बढ़ रहा सेल,ठेका मजदूरों के हवाले कामकामज
वर्ष 2035 तक 35 मिलियन टन लक्ष्य प्राप्त करने में खर्च किए जाएंगे 1 लाख करोड़
सेल के सभी स्टील प्लांटों को किया जा रहा हाईटेक,उत्पादन बढ़ाने का काम जारी
सेवानिवृति के अनुपात में नहीं हो रही बहाली,ठेका श्रमिकों की संख्या बढ़ रही
सेल में 51,677 कर्मचारी और 62040 ठेका मजदूर
Crossfluid.com
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड(SAIL) में भले ही आनेवाले समय में 1 लाख करोड़ रूपए निवेश का लक्ष्य रखा गया हो। लेकिन जिस तरह से कर्मचारियों(worker)की संख्या घट रही और ठेका मजदूरों की संख्या में वृद्धि हो रही है ऐसे में इसका संकेत निजीकरण को लेकर देखा जाने लगा है। सेल (sail)के भ्रद्रावती स्टील प्लांट को बंद करने के निर्णय के बाद अब आंकड़ों पर गौर करें तो सरकार और प्रबंधन के निर्णय निश्चित रूप निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। आंकड़ों पर गौर करे फिलहाल सेल के सभी प्लांटों में कर्मचारियों की कुल संख्या 51,677 में सीमित हो गई है। जबकि ठेका मजदूरों की संख्या 62,040 पहुंच गई है। ठेका मजदूरों का यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। जबकि बोकारो स्टील प्लांट(Bokaro steel plant) में ठेका श्रमिकों की कुल संख्या 11659 पहुंची है। जबकि कर्मचारियों की संख्या घटकर मात्र 9986 रह गई है। जबकि तीन वर्ष पूर्व कर्मचारियों की संख्या 12 हजार थी।
2035 तक 35 मिलियन टन उत्पादन लक्ष्य रखा गया
सेल (sail)के सभी प्लांटों में वर्ष 2035 तक कुल उत्पादन लक्ष्य 35 मिलियन टन रखा गया है। इस उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारी संख्या में ठेका कंपनी को कार्यादेश देने की तैयारी है। जिसके बाद ठेका मजदूरों की भी उत्पादन में जरूरत है। ऐसे में ठेका मजदूरों के लिए न तो सेल में कोई नियम बने है और न ही उनकी सुरक्षा को लेकर कोई आदेश जारी किया गया है। यही नहीं इन मजदूरों से हर माह मजदूरी भी लूट ली जाती है। जिसका अब हर दिन प्लांट के अंदर और बाहर विरोध भी हो रहा है।
शहर की सुविधाएं भी अब निजी हाथों में
एक समय था जब बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल के सभी प्लांटों में 1 लाख से अधिक कामगार काम करते थे। इन कामगारों के लिए बाजार,स्कूल,
स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाएं सेल मुहैया कराती थी। लेकिन अब 70 फीसदी स्कूल बंद,स्वास्थ्य सेवा का भी हुआ निजीकरण अन्य सुविधाएं भी कर दी गई बंद। यहां अब कर्मचारियों की बहाली सीमित कर दिया गया है और सभी महत्वपूर्ण कार्य ठेकेदारों के हवाले कर दिया गया है। जहां ठेका मजदूरों की बोली लग रही है। हर माह काम करने के बदले वेतन से एक मोटी रकम ठेका मजदूर ठेकेदार को चुकाते है। ठेका मजदूरों के लिए अब बहाली प्रक्रिया शुरू करने मांग भी जोर पकड़ने लगी है। इस संबंध में कुछ यूनियन अब मामले में सक्रिय हो चुके है। ताकि उन्हें भी उनका वाजिब अधिकार मिल सके।(Steel Authority of India Limited (SAIL))
प्लांट सेल मजदूरों की संख्या ठेका मजदूरों की संख्या
बोकारो स्टील प्लांट 9986 11659
भिलाई स्टील प्लांट 15190 14719
दुर्गापुर स्टील प्लांट 6975 4625
राउरकेला स्टील प्लांट 11602 12067
आईएसपी 4450 8637
सेल कोलयरी 902 1366
सेल एसआरयू 407 1956
SAIL, Bokaro Steel Plant 2023