sail:सेल में ठेका मजदूरों के वेज रिवीजन को लेकर 6 जुलाई को होगी एनजेसीएस की बैठक
सभी पांचों सेंट्रल यूनियन के प्रतिनिधि होंगे बैठक में शामिल
पूर्व की बैठक में सीटू और बीएमएस ने नहीं किया था हस्ताक्षर
Crossfluid.com
स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड (sail) के ठेका कर्मचारियों के वेतन पुनरीक्षण मामले को लेकर एक बार फिर से 6 जुलाई को नई दिल्ली में नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील(NJCS) की बैठक आयोजित होगी। बैठक में सेल के सभी पांचों सेंट्रल यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। सेल कॉरपोरेट ऑफिस में आयोजित इस बैठक में इंटक(INTUC), एटक(AITUC), सीटू(CITU), बीएमएस व एचएमएस के सभी प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में ठेका संयंत्रकर्मियों के नए वेतन भुगतान व भत्ते को लेकर दोनों पक्ष के बीच विचारों विमर्स किया जाएगा। मालूम हो सेल कामगारों का वेतन पुनरीक्षण होने के बाद ठेका श्रमिकों के वेतनमान पर समझौता नहीं हो पाया है ।
सेल कर्मचारियों का वेतन समझौता अपूर्ण
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों का वेज रिवीजन भी अधूरा है इसको लेकर अभी तक बैठक की तिथि निर्धारित नहीं की गई है जिस कारण कर्मचारियों में आक्रोश है |मालूम हो कि 21 अक्टूबर 2021 को हुए वेतन समझौते के तहत जहां इंटक, एटक व एचएमएस ने 13 प्रतिशत एमजीबी व 26.5 प्रतिशत पर्क्स पर हस्ताक्षर कर दिया है तो वहीं, सीटू व बीएमएस 15 प्रतिशत एमजीबी व 35 प्रतिशत पर्क्स से कम लेने को तैयार नहीं है। इसलिए कर्मचारियों के पे रिवीजन का प्रारूप एमओयू होने के बाद भी अब तक पूरा नहीं हो सका है। मंगलवार की बैठक में फिर एनजेसीएस संगठन के बीच हंगामा के आसार है। क्योंकि पे रिवीजन के समझौते पत्र पर अब तक हस्ताक्षर नहीं करने वाली सीटू व बीएमएस संगठन एमजीबी व पर्क्स अपनी मांग को पूरा कराए बगैर बकाया एरियर भुगतान व भत्ते पर आगे कोई वार्ता करने के मूड में नहीं है।Bokaro