Headlines

Sail:बीएसएल की मैनेजर पुष्पांजली मामले में अधिकारियों में आक्रोश

सिटी थाना में वार्ता करते अधिकारी

sail-बीएसएल (BSL)की मैनेजर पुष्पांजली मामले में अधिकारियों में आक्रोश
बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन ने दी आंदोलन की चेतावनी
सिटी थाने में देर रात अधिकारियों ने की अपराधी को गिरफ्तार करने की मांग
अबतक नहीं पकड़ा गया ठेकेदार इम्तीयाज,पुलिस पर बढ़ा दवाब

Crossfluid.com

बोकारो स्टील प्लांट (BSL)की मैनेजर पुष्पांजली के साथ हुए मारपीट और अपहरण की धमकी देने का आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। अबतक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। ऐसे में बीएसएल(BSL) अधिकारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में 9 जुलाई की रात बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह की अगुवाई में अधिकारियों ने सिटी थाना प्रभारी से मुलाकात कर अपराधी को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की।(sail)
मालूम हो कि 6 जुलाई को पुलिस ने बीएसएल ठेकेदार सेक्टर तीन निवासी इम्तियाज खान को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज किया है। जिसके बाद उसकी तलाश में छापेमारी भी की जा रही है। पुलिस को दिए बयान में महिला अधिकारी ने बताया कि वे 6 जुलाई को अपनी बेटी को लाने के लिए स्कूल बस के स्टॉपेज में गई थी। इस क्रम में बीएसएल के ठेकेदार इंम्तीयाज अपने कार से पहुंचकर उसका अपहरण करने का प्रयास किया करते हुए उसके साथ मारपीट की। आरोपी के उग्र तेवर के देखते हुए जब महिला ने विरोध किया तो घटनास्थल पर आसपास के लोग जुटने लगे। तभी लोगों को आते देख वह भाग गया। जिसके बाद महिला ने सिटी थाने में इसकी लिखित शिकायत की। लेकिन पुलिस आरोपी को पकड़ने से पहले ही वह फरार हो गया है। हालांकि मामले को लेकर अधिकारियों में आक्रोश है जिस कारण लगातार प्लांट के बाहर और अंदर लगातार विरोध किया जा रहा है। उक्त महिला अधिकारी के पति नागालैंड में बतौर इंटेलिजेंस ब्यूरो के पद पर पदस्थापित है।

SAIL NEWS