SAIL: सेल पेंशन स्कीम के लिए 18 फरवरी तक पोर्टल में करें आवेदन
सेवानिवृत्त सेल कर्मचारी उठा सकते हैं लाभ
कार्यरत कर्मचारी पेंशन के लिए राशि कर सकते हैं जमा
बोकारो स्टील प्लांट के करीब 8000 से अधिक रिटायर्ड कर्मचारियों को लाभ
Crossfluid.com
स्टील अथॉरिटी ऑफ इडिया लिमिटेड के सभी प्लांटों में रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए ईपीएफ-95 के विकल्प के लिए सेल पोर्टल शुरू कर दिया गया है। सेल प्रबंधन की ओर से ईपीएस-95 के बढ़े हुए पेंशन में ईपीएफओ के आदेश के अनुरूप कार्यरत व सेवानिवृत्त कर्मचारी जो इस पेंशन स्कीम के तहत योग्य हैं वे इसका लाभ उठा सकते हैं। सेल प्रबंधन की ओर से जारी लिंक में कार्मिक ईपीएस-95 के संबंध में अपने कुल देय राशि की गणना देख सकते हैं। इसके लिए लाग इन पेन नंबर तथा पासवर्ड जन्मतिथि होगी।सेल के कर्मचारी 18 फरवरी तक पोर्टल में आवेदन कर सकते हैं ।
इस लिंक से मिल सकती है जानकारी
http://223.31.174.136/epfo_sail/login.aspx
वर्ष 2014 के बाद सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
बोकारो स्टील प्लांट में इंप्लाई पेंशन स्कीम 95(ईपीएस-05) पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कामगार और अधिकारियों को सेवानिवृति के बाद एक मोटी रकम प्रतिमाह मिलेगी। वर्ष 2014 के बाद सेवानिवृत हुए कामगार और अधिकारी भी इससे लाभान्वित होंगे। सेल के आदेश के बाद कामगार व अधिकारियों प्रतिमाह 40 हजार से लेकर 1 लाख रूपए तक पेंशन मिलेगा। लेकिन इस अवधी से पूर्व सेवानिवृत होनेवाले कामगार और अधिकारी इससे वंचित हो जाएंगें। अब तक इस योजना में सेल कामगारों के न्यूनतम बेसिक का 3.33 प्रतिशत अंशदान जमा किया जाता था। जिसके बाद सेवानिवृति होने पर कर्मचारियों को एक न्यूनतम राशि पेंशन के रूप में मिलती थी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब कर्मचारियों को डीए और बेसिक का 50 प्रतिशत अंशदान जमा करना शुरू हो जाएगा। जिसके बाद कर्मियों को सेवानिवृत्ति पर सेवाकाल के अंतिम पांच वर्षों के औसत बेसिक का 60 प्रतिशत तक पेंशन प्राप्त होगा।