Headlines

SAIL:सेल कर्मियों की मांगों को लेकर चला जनजागरूक्ता अभियान

आंदोलन का आगाज करते जय झारखंड मजदूर समाज के सदस्य

सेल कर्मियों की मांगों को लेकर चला जनजागरूक्ता अभियान
मजदूरों के वेज रिवीजन,रात्री पाली भत्ता सहित अन्य मांगें प्रमुख
12 अक्टूबर को ईडी वर्क्स कार्यालय के पास होगा प्रदर्शन

Bokaro/sail:बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro steel plant)के कामगारों व ठेकाकर्मियों के बोनस, 39 महिने का एरियर,रात्रि पाली भत्ता, ठेकाकर्मियों को मिनिमम वेज, काम से निकाले जाने पर 100 % रोक, वेतन बढ़ोत्तरी सहित 21 सूत्री मांगो को लेकर जय झारखंड मजदूर समाज ने प्लांट के विभिन्न विभागों में आंदोलन तेज कर दिया है।
इसी क्रम में 9 अक्टूबर को सीआरएम 1,2 और 3,एमआरडी, एफएसएनएल ,एचएसएम आदि विभागों में जनजागरण किया गया। यह जनजागरण 12 अक्टूबर को ईडी वर्क्स के यहां प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए किया जा रहा है। 12 अक्टूबर को अधिशासी निदेशक संकार्य कार्यालय पर कुम्भकर्ण जगाओ प्रदर्शन के माध्यम से दिये जाने बाले हड़ताल नोटिस का घोषणा यूनियन के महामंत्री बीके चौधरी नेद्वारा किया जाएगा।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एन के सिंह, एस के सिंह, अनिल कुमार,आई अहमद, बी एन तिवारी, आशिक अंसारी, ऐ डब्ल्यू ऐ अंसारी, ओ पी चौहान, बिमल चंद रवानी, हरिमोहन, ए के सिंह, नाशिर खान इत्यादि उपस्थित थे।(sail news)