बोकारो स्टील प्लांट के स्ट्रक्चरल शॉप बनाई रेलवे वैगन
सेल के इतिहास में पहली बार बॉक्सन वैगन बनाना हुआ शुरू
ईडी बीके तिवारी ने किया फ्लैग ऑफ,दी अधिकारियों को बधाई
SAIL:सेल(sail) के इतिहास में बोकारो स्टील प्लांट द्वारा पहली बार बॉक्सन वेगन बॉडी(रेलवे वैगन) के फेब्रिकेशन का कार्य स्ट्रक्चरल शॉप की ओर से किया गया। बोकारो स्टील प्लांट के यातायात विभाग में बॉक्सन वेगन बॉडी का उपयोग हार्ड कोक लोडिंग, एल डी स्लैग लोडिंग तथा सिंटर लोडिंग के लिए किया जाता है। वर्तमान में इसकी कमी के कारण सुचारु रूप से कार्य संचालन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। बाजार में एक बॉक्सन वेगन बॉडी की कीमत लगभग 35 लाख रुपये के आसपास है। जबकि स्ट्रक्चरल शॉप में एक बॉक्सन वेगन बॉडी बनाने में लगभग 8 लाख रुपये मात्र का ही खर्च लगा है। इस प्रकार अपने आंतरिक संसाधनों का उपयोग कर स्ट्रक्चरल शॉप ने लाखों रुपये तथा समय की बचत की है।(sail news)
ईडी बीके तिवारी ने किया फ्लैग ऑफ
10 अक्टूबर को मुख्य महाप्रबंधक (शॉप्स) जे वी शेखर, मुख्य महाप्रबंधक (सेवाएं) अनिल कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (यातायात) ए के झा,पी पी सिंह, महाप्रबंधक (आईएमएफ) व शॉप्स विभाग के वरीय अधिकारी और कर्मचारीगण की उपस्थिति में अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा हरी झंडी दिखा कर इसका फ्लैग ऑफ किया गया।
इनका रहा योगदान
स्ट्रक्चरल शॉप के महाप्रबंधक श्री जे एन हांसदा के कुशल मार्गदर्शन में कुमार केशवेंद्र (प्रबंधक), संजीव कुमार झा (सहायक प्रबंधक) कपूर रंजन (ऑपरेटिव) की टीम ने अपने कड़ी मेहनत तथा तकनीकी ज्ञान का उपयोग कर पहला बॉक्सन वेगन बॉडी के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी ने स्ट्रक्चरल शॉप के वरिष्ठ अधिकारियों और टीम के सभी सदस्यों को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई दी।