Headlines

SAIL: यूनियन नेताओं की गोपनीय बैठक को सार्वजनिक करें सेल -डॉ प्रकाश सिंह

सेल चैयरमेन का पुतला फूंकते कर्मचारी और मौजूद डॉ प्रकाश

यूनियन नेताओं की गोपनीय बैठक को सार्वजनिक करें सेल प्रबंधन -डॉ प्रकाश सिंह
सेल कर्मचारियों ने किया सेल चेयरमैन का पुतला दहन
पुतला दहन कार्यक्रम में मौजूद रहे नन एनजेसीएस संगठन के प्रेम कुमार
कई अन्य सेल कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर लगाए नारे

Crossfluid.com

सेल(sail) कर्मियों के वेज रिवीजन पर अब तक ठोस पहल नहीं होने का जिम्मेवार स्वयं सेल चेयरमैन है। कर्मचारियों का वेज रिवीजन अधूरा रखकर अलग-अलग यूनियन नेताओं से बैठेक करने का क्या मतलब है ? उक्त बातें बीएसेल कर्मचारियों(Bsl) के द्वारा सेल चेयरमैन के पुतला दहन कार्यक्रम में भाग लेते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ प्रकाश सिंह ने कही। उन्होंने कहा यूनियन नेता और सेल प्रबंधन के गठजोड़ के कारण बीएसएल सहित सेल के सभी प्लांटों में कर्मचारी ठगे जा रहे हैं । यूनियन नेता सिर्फ अपनी नेतागिरी चमकाने को लेकर लगातार गुप्त रूप से चेयरमैन के साथ वार्ता कर रहे हैं । लेकिन कर्मियों हक और अधिकार के मामले में सिर्फ प्रयास करने की बात कह कर पूरी व्यवस्था को हाईजैक किए हुए हैं। यह अत्यंत ही शर्मनाक और विश्वासघात वाला प्रकरण है,जिसे किसी कीमत कर्मचारियों द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है ।
सिर्फ वार्ता वार्ता खेल रहे हैं एनजेसीएस नेता
कहा दिन रात मेहनत कर जो कर्मी बीएसएल (Bsl)को नई ऊंचाई में ले जाने का काम कर रहे हैं वही उनके अधिकार और हितों की रक्षा के लिए यूनियन नेता सिर्फ वार्ता-वार्ता खेल रहे हैं । इस वार्ता में यूनियन नेताओं के सुख सुविधा का भरपूर प्रबंधन ख्याल रख रहा है। जिसे यहां के कर्मचारी जान चुके हैं।अब ऐसे यूनियन नेताओं को चुन-चुन कर कर्मचारियों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।ताकि सेल प्रबंधन से इनकी क्या गोपनीय बात हुई इसको सार्वजनिक किया जा सके ।कहा यह गोपनीय वार्ता सेल कर्मचारियों के लिए अत्यंत ही गंभीर मामला है इन नेताओं के वजह से कर्मचारियों का वेज रिवीजन सहित अन्य मांगों पर पानी फिर रहा है ।बगैर पांचों यूनियन के सहमति के ही वेज रिवीजन करने का दावा सेल प्रबंधन कर रही है लेकिन इसमें भी बड़ा घोटाला हुआ है ।कहां अधिकारियों का वेज रिवीजन चंद मिनटों में हो जाता है लेकिन कर्मचारियों का वेज रिवीजन को लेकर संघर्ष करना पड़ता है ऐसी स्थिति क्यों उत्पन्न हो रही है इसका जवाब सेल प्रबंधन और यूनियन नेताओं को देना होगा ।मौके पर सेल कर्मी,कर्मी नेता प्रेम सिंह, भाजपा आदिवासी नेता रामलाल सोरेन, नजमुल होदा,फिरोज़ अंसारी उपस्थित थे।Bokaro