Headlines

SAIL:विशेष ओलंपिक्स के लिए भारत दल बर्लिन रवाना

sail-खिलाड़ियों को बर्लिन रवाना करते सेल चैयरमेन

सेल(SAIL) ने विशेष ओलंपिक्स भारत के एथलिटों के दल बर्लिन रवाना
सभी एथलिट खेल में हिस्सा लेने गए बर्लिन,अधिकारी भी गए साथ
स्पेशल ओलंपिक्स (olympic)वर्ल्ड समर गेम्स – 2023 का होगा बर्लिन(Berlin) में आयोजन
सेल चेयरमेन अमरेंदु प्रकाश ने नई दिल्ली से किया रवाना

Crossfluid.com

वर्ष 2022 के सितंबर माह में बोकारो इस्पात प्रबंधन (BSL)की ओर से स्पेशल ओलंपिक्स (olympic)समर वर्ल्ड गेम्स 2023 की तैयारी में बैडमिंटन, साइकिलिंग, फुटबॉल और फुटसल खेलों के लिए एक राष्ट्रीय कोचिंग शिविर-सह-चयन ट्रायल कराया गया था। इस आयोजन में एथलीटों और कोचों समेत 200 से अधिक सदस्यों का एक दल हिस्सा भी लिया था। जिसके बाद चयनित एथलिटों को बीएसएल सीएसआर विभाग की ओर से 8 जून को बर्लिन भेजा गया। इस अवसर पर सेल के चैयरमेन अमरेंदु प्रकाश स्वयं मौजूद रहे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इससे पूर्व बोकारो में आयोजित चयन ट्रायल में उस वक्त बीएसएल डीआई रहे अमरेंदु प्रकाश ने स्वयं इन खिलाड़ियों के साथ मौजूद रहे थे। उन्होंने इन खिलाड़ियों के लिए कुछ बेहतर करने की बात भी कही थी।
सेल (SAIL)सीएसआर भारतीय दल का कर रहा सहयोग
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत, विशेष ओलंपिक्स भारत के एथलीटों के पूरे भारतीय दल को सहयोग प्रदान किया है। इस दल को को बर्लिन में आयोजित होने जा रहे स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड समर गेम्स – 2023 में भाग लेने के लिए आज 8 जून, 2023 को नई दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। वर्ल्ड समर गेम्स 17 से 25 जून तक चलेगें, जिस दौरान ये असाधारण खिलाड़ी विश्व मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो इनकी खेल यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।