सेल(sail) कर्मचारियों के दवाब के कारण सड़क पर उतरे यूनियन नेता
बोनस सहित अधुरे वेज रिवीजन के खिलाफ यूनियन ने किया प्रदर्शन
चार सेंट्रल यूनियन के प्रतिनिधियों ने किया प्रदर्शन,बीएमएस रहा बाहर
SAIL/Bokaro:
सेल(sail) में काम करनेवाले कर्मचारियों को बोनस के नाम पर बगैर किसी समझौते के 23 हजार रूपए खाते में डालने के विरोध में 7 नवंबर को चार सेंट्रल यूनियन के नेताओं ने सड़क पर उतरकर सेल प्रबंधन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। बीएसएल के एडीएम गेट के समक्ष उपस्थित सैंकड़ों की संख्या में यूनियन के सदस्यों ने सेल प्रबंधन पर जमकर प्रहार करते हुए कर्मचारियों के उपेक्षा का आरोप लगाया। सभी ने एक स्वर में कहा सेल की नियत और नीति अलग है। इस आंदोलन में जहां इंटक,एटक,एचएमएस और सीटू ने समर्थन किया। जबकि बीएमएस इस आंदोलन से अपने को अलग रखा। मौके पर मौजूद इंटक के महामंत्री बीरेंद्र चौबे ने कहा बोनस के नाम पर मजदूरों के साथ अन्याय नहीं बर्दास्त किया जा सकता है। वेज रिवीजन और एरियर सहित अन्य मुद्दों पर सेल प्रबंधन मुकदर्शक बना हुआ है। सेल कर्मचारियों को पिछले वर्ष मिले 40500 से अधिक बोनस चाहिए। नहीं तो अब आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
वक्ताओं ने कहा जब भी मजदूरों को बोनस देने की बात आती है तो सेल प्रबंधन नए-नए हथकंडे अपनाती है ताकि कम से कम पैसा मजदूरों को मिल सके सेल प्रबंधन बिल्कुल ही संवेदनहीन हो चुका है सेल के इतिहास में यह पहली बार ऐसा हुआ है की इस्पात मजदूरों के वेज रिवीजन पर मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग बने हुए 2 साल गुजर गए. परंतु अभी तक एग्रीमेंट नहीं हो सका जो दुर्भाग्यपूर्ण है साथ ही साथ नाइट शिफ्ट एलाउंस के साथ दूसरे अलाउंस पर फैसला अभी तक नहीं हो सका है प्रबंधन एक तरफा फैसला कर ग्रेच्युटी पर सीलिंग लगती है पूरी तरह तानाशाही हुकूमत चलाना चाहती है, सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है के उत्पादन तथा उत्पादकता में बराबर के हकदार ठेका मजदूर जिनका वेज रिवीजन, गेट पास की सुरक्षा अन्य सुविधाओं पर फैसला नहीं करना चाहती, ठेकेदार को लूट की छूट दे रखी है दूसरे तरफ अपने अधिकारियों को देने के लिए पीआर के नाम पर खुली छूट दे रखी है लाखो रुपया खर्च करने में किसी तरह का बोझ नही आता है। जबकि मजदूरों को देने के समय घाटा का रोना रोया जाता है। नेताओं ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुऐ कहा कि स्माय रहते बोनस ओर वेज रिवीजन का बकाया एरियर पर फैसला करो नहीं तो। 14 तारिख को प्लांट गोलंबर पर हल्ला बोल होगा।सभा में यूनियन नेत सतेंद्र कुमार, सीटू के बी डी प्रसाद, क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ एचएमएस के राजेंद्र सिंह, अरुण कुमार आदि शामिल रहे।(sail news)