बीएसएल के हॉट स्ट्रिप मिल के फिनिशिंग मिल के स्वचालन प्रणाली का उन्नतिकरण
Crossfluid.com
वार्षिक अनुरक्षण के अंतर्गत बोकारो इस्पात संयंत्र के हॉट स्ट्रिप मिल के मेजर अनुरक्षण के कार्य को करने के लिए दिनांक 02 जुलाई 2023 से हॉट स्ट्रिप मिल का शटडाउन लिया गया है. इस अवधि में छोटे से बड़े हर प्रकार के अनुरक्षण कार्य को किया जाना है ताकि मिल को निर्बाध रूप से चलाया जा सके। इस बार की शटडाउन की अवधि में ही हॉट स्ट्रिप मिल के फिनिशिंग मिल के स्वचालन प्रणाली के उन्नतिकरण का कार्य मेसर्स प्राइमेटल टेक्नोलॉजीज के सहयोग से किया जा रहा है। हॉट स्ट्रिप मिल के फिनिशिंग मिल के स्वचालन की प्रणाली अत्याधुनिक लेवल-III की नियंत्रण प्रणाली है तथा इसके उन्नतिकरण के पश्चात् बोकारो इस्पात संयंत्र से उत्पादित इस्पात की गुणवत्ता को विश्व स्तरीय बनाने में काफी मदद मिलेगी तथा विश्व के इस्पात बाजार में भी बोकारो से निर्मित इस्पात को एक नयी पहचान मिलेगी। इस उन्नतिकरण के कार्य को एक निश्चित समयावधि दिनांक 12.07.2023 तक समायोजित करने के लिए इससे सम्बंधित सभी विभाग अपना पूरा सहयोग दे रहे है।