Headlines

SAIL-BSL:संदीप कुमार बने बिडू एसोसिएशन के महासचिव

बिडू के महामंत्री बने संदीप कुमार

संदीप कुमार बने बिडू एसोसिएशन के महासचिव
7 वोट से अपने प्रतिद्वंदी आनंद रजक को दी शिकस्त
संदीप को कुल 444 वोट मिला,प्रतिद्वंदी को 43

SAOL-BSL: बोकारो डिप्लोमाधारी यूनियन के महासचिव पद के चुनाव में आखिरकर संदीप कुमार विजय घोषित हो गए। उन्हें इस चुनाव में कुल 444 मत प्राप्त हुआ। जबकि प्रतिद्वंदी के रूप में चुनाव लड़ रहे आनंद रजक को 437 मत प्राप्त हुए। रविवार को सुबह से ही डिप्लोमाधारी यूनियन के चुनाव को लेकर सेक्टर चार जी कार्यालय में गहमागहमी रही। नामांकन दाखिल करने के साथ ही चुनाव की प्रक्रिया रविवार को 12 बजे से शुरू हो गई। जिसके बाद मतदान का दौर चला औखिरकार संदीप कुमार ने महासचिव के पद पर कब्जा जमा लिया। इससे पूर्व संदीप कुमार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर थे। लेकिन महामंत्री के पद पर आसीन एम तिवारी के इस्तीफा देने के बाद यह पद खाली हो गया था। जिसमें इस पद पर कई लोगों की नजर थी। पद खाली होने के बाद से ही उक्त पद पर महामंत्री के लिए घेराबंदी भी शुरू हो गई थी। लेकिन अंतत चुनाव के बाद संदीप कुमार काबिज हो गए। वे अपने प्रतिद्वंदी को सात वोट से हराकर संगठन की प्रतिष्ठ का बरकार रखा।(Bokaro)
नकली लोगों से रहे सावधान-संदीप
चुनाव जीतने के बाद संदीप ने कहा बोकारो स्टील प्लांट में अभी कई नकली संगठन और जाति पर आधारित संगठन युवा कर्मचारियों को गुमराह करने का काम कर रहे है। इस प्रकार के संगठन से सतर्क रहने की जरूरत है। क्योकि चुनाव को चुनाव की ही दृष्टी से देखी जानी चाहिए। व्यक्तिगत आरोप प्रत्यारोप से बचना चाहिए। कहा आनेवाले समय में बोकारो डिप्लोमाधारी यूनियन प्लांट की बेहतरी के साथ साथ संगठन के विस्तार को लेकर काम करेगी। इसको लेकर तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा इसी कड़ी में संगठन में शामिल सभी लोगों काम करने के प्रति प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा बोकारो डिप्लोमाधारी यूनियन के प्रयास से ही डिप्लोमाधारियों को बीटेकी पढ़ाई करने की अनुमति मिली है। यही नहीं आनेवाले समय में कई बड़े काम किए जाएंगे।