Headlines

Jharkhand-school:सरकार ने झारखंड के सभी स्कूलों का बदला समय

Jharkhand-school:सरकार ने झारखंड के सभी स्कूलों का बदला समय

Crossfluid.com
भीषण गर्मी को देखते हुए समय बदलने का आदेश जारी
अत्यधिक गर्मी को देखते हुए झारखंड में संचालित सरकारी और निजी सभी स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है। स्कूले कल यानी 19 अप्रैल से सुबह 7 बजे संचालित होगी। इसका आदेश शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने 18 अप्रैल को जारी कर दिया। आदेश में सचिव ने लिखा है कि झारखंड में अत्यधिक गर्मी पड़ने एवं लु को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी गैरसरकारी सहायता प्राप्त गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यकसहित) और निजी विद्यालयों में कक्षा KG से 5 तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11 बजे तक चलेगी। कक्षा 6 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 12 बजे तक संचालित की जाएगी। इस अवधि में प्रार्थना सभा, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियां धूप में संचालित नहीं की जाएगी। हालांकि मध्याहन भोजन का संचालन जारी रहेगा। इस अवधि में बच्ची की पढ़ाई से होनेवाली क्षति की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लेते हुए सूचित किया जाएगा। यह आदेश 19 अप्रैल 2023 से 25 अप्रैल 2023 तक लागू रहेगा।