Headlines

Steel Authority of India Limited-सेल के 50 वें स्थापना दिवस पर पुस्तकालय मैदान में दिखी बीएसएल की विकास गाथा

Steel Authority of India Limited-सेल के 50 वें स्थापना दिवस पर पुस्तकालय मैदान में दिखी बीएसएल की विकास गाथा

लेजर लाइट से जगमग हुआ पुस्तकालय मैदान

स्थापना काल से बीएसएल की उन्नति पर हुआ लेजर शो
मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर के सुरों से रंगमय हुआ पुस्तकालय मैदान
Laser show in Bokaro-BSL
Laser show in Bokaro-BSL

Crossfluid.com

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के 50वें वर्षगांठ पर बोकारो का पुस्तकालय मैदान लेजर लाइट से जगमग हो उठा। इस दौरान सोवियत संघ के सहयोग से बोकारो इस्पात कारखाने का निर्माण से लेकर अब तक की विकास गाथा से बोकारोवासी रूबरू हुए ।बोकारो शहर में पहली बार इस प्रकार के लेजर शो का आयोजन किया गया। जिस कारण शहरवासियों में काफी उत्साह देखा गया।

करीब 10 हजार से अधिक शहरवासियों ने अपने शहर के इतिहास को पहली बार पर्दे पर जाना ।मौके पर मौजूद बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश ने अपने संबोधन में मानव जीवन में सेल की भूमिका को बेहतरीन तरीके से समझाया। उन्होंने कहा सेफ्टी पिन से लेकर चंद्रयान तक में सेल स्टील का उपयोग हो रहा है। जिस कारण सेल का स्लोगन हर किसी की जिंदगी से जुड़ा है सेल अब सही मायने में लोगों तक पहुंच रहा है। वर्तमान में चुनौतियों के बीच सैल स्टील लगातार देश को मजबूत करने में लगा है। उन्होंने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सेल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
Perform Maithili Thakur in Bokaro
Perform Maithili Thakur in Bokaro
 मैथिली ठाकुर के सुरो के कायल हुए श्रोता
 स्थापना दिवस के अवसर पर मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर ने घंटो लोगों के बीच शमा बांधे रखा। एक से बढ़कर एक भजन हुआ लोकगीतों से लोग मंत्रमुग्ध रहे।इस दौरान उनके प्रत्येक गाने के साथ तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी।उन्होंने बोकारो वासियों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि बोकारो वासियों का जुड़ाव मिथिलांचल से बहुत ज्यादा है। जिस कारण बोकारो के लोग हमें बहुत ही पसंद है।
शहरवासियों को संबोधित करते निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश
शहरवासियों को संबोधित करते निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश
इंडियन आईडल दिवस नायक ने शहरवासियों को झुमाया
झारखंड की धरती पर पैदा हुए पल पढ़े लिखे और संगीत के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले इंडियन आइडियल फेम दिवस नायक में भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने सर्वप्रथम मोहम्मद रफी के गानों से अपनी शुरुआत की इसके बाद अलग-अलग गायकों के एक से बढ़कर एक गाने प्रस्तुत किए।
पुस्तकालय मैदान में लोगों की उमड़ी भारी भीड़
पुस्तकालय मैदान में लोगों की उमड़ी भारी भीड़
लाफ्टर चैलेंज विजेता रजद सूद निधि शानदार प्रस्तुति
सेल स्थापना दिवस के अवसर पर  इंडियाज लाफ्टर चैंपियन के विजेता रजत सूद ने अपने अंदाज से लोगों को खूब हंसाया। एक से बढ़कर एक कॉमेडी कर लोगों के बीच उन्होंने सवाल-जवाब कर जमकर ठहाके लगवाए
कार्यक्रम के दौरान परिचय प्राप्त करते निदेशक प्रभारी
कार्यक्रम के दौरान परिचय प्राप्त करते निदेशक प्रभारी
सुरक्षा के थे चाक-चौबंद व्यवस्था
बोकारो के पुस्तकालय मैदान में आयोजित सेल स्थापना दिवस को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किए गए थे मैदान में कुल चार प्रवेश और निकासी द्वार बनाए गए थे। जिसमें 2 द्वार बीएसएल अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारियों के लिए थे जबकि अन्य दो द्वार शहरवासियों के इंट्री के लिए खुले थे। इसके अलावा पार्किंग की भी व्यवस्था की गई थी। हर आने जाने वालों की पुलिस जांच भी कर रहे थी।