Headlines

Steel authority of India limited-सेल में कार्य करने वाले इस्पात मजदूरों का 39 महीने एरियर पर्क्स बकाया

Protest against Steel authority of India limited
सेल में कार्य करने वाले इस्पात मजदूरों का 39 महीने एरियर पर्क्स बकाया
14 महीने बीत जाने के बाद भी नहीं हो सका सेल कर्मियों का वेज रिवीजन
बकाया एरियर और पर्क्स नहीं मिलने से मजदूरों में आक्रोश
Protest against Steel authority of India limited
Protest against Steel authority of India limited
crossfluid.com
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत इस्पात मजदूरों के 39 माह का एरियर और पर्क्स बकाए को लेकर अंदर ही अंदर आग सुलग रही है।जो किसी भी वक्त विस्फोटक रूप धारण कर सकती है।ऐसे में 23 जनवरी को बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक के मजदूर जागरण के तीसरे चरण में मशीन  शॉप के कैंटीन में मजदूरों की सभा कर प्रबंधन को चेतावनी दे डाली।
नहीं हो सका मुकम्मल वेज रिवीजन
सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री  रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा इस्पात मजदूरों का 39 महीने का एरियर, पर्क्स, ग्रेच्युटी पर सीलिंग पर रोक, नाइट शिफ्ट एलाउंस जैसे मुद्दे अभी तक आधे अधूरे है । 14 महीना बीत जाने के बाद भी इस्पात मजदूरों का वेज रिवीजन मुकम्मल नहीं हो सका है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।इस्पात मजदूरों को अधिकारी बनने का जो मौका मिला था वह भी अधर में लटका हुआ है। दूसरी तरफ ठेका मजदूर जो आज उत्पादन के महत्वपूर्ण अंग है । उनके वेज रिवीजन पर इस्पात प्रबंधन गंभीर नहीं है । जिससे समान काम के लिए समान मजदूरी, न्यूनतम वेतन मांगने पर प्लांट के बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। ठेकेदार बदले मजदूर वही रहेगी नीति अभी तक लागू नहीं हो सकी है। जिससे आए दिन मजदूरों पर शोषण हो रहा है।
 जरूरत है कि इन तमाम सवालों पर ठेका मजदूर और बीएसएल कर्मी मिलकर एकता बनाकर इस प्रबंधन के खिलाफ मुहिम चलाकर लड़ना होगा तभी मजदूर जीतेगा।मुख्य रूप से बृजेश कुमार सत्येंद्र कुमार बीके लहरी सीपी सिंह  एके सिन्हा आरएस डे, मनोज कुमार किशोर कुमार मनोज गुप्ता राजीव भारत भूषण प्राण सिंह उदय प्रताप मोहिन आलम नगेंद्र पुरी दिलीप सहदेव इस गिरी राजकुमार सिंह श्याम बिहारी पी यादव गुलाम अंसारी धर्मेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे