Headlines

Tobacco Control:हमें भोजन चाहिए, तम्बाकू नहीं थींम पर निकली साइकिल रैली

Cycle race

Tobacco Control

हमें भोजन चाहिए, तम्बाकू नहीं थींम पर निकली साइकिल रैली
सेक्टर-5 स्थित पत्थरकट्टा चौक से बोकारो हवाई अड्डा तक हुआ आयोजन
तम्बाकू के लत से आजाद करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-11-2356 पर कॉल करे

तंबाकू निषेध को लेकर निकली साईकिल रैली
तंबाकू निषेध को लेकर निकली साईकिल रैली(Tobacco Control)

Crossfluid.com

14 मई को तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जनमानस में जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग की थीम आधारित हमें भोजन चाहिए, तम्बाकू नहीं साइकिल रैली का आयोजन सेक्टर-5 स्थित पत्थर कट्टा चौक से बोकारो हवाई अड्डा तक किया गया। साइकिल रैली का शुभारम्भ नोडल पदाधिकारी एन०सी०डी० डा० सेलीना टूडू व डॉ एनपी सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। नोडल पदाधिकारी एनसीडी डॉ सेलीना टूडू ने बताया कि माह मई 2023 को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाना है। इस हेतु पूरे माह को पांच चरण में बाटा गया है: पहले चरण में तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति बच्चों को जागरूक करने हेतु स्कूल कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था जिसमे बोकारो जिला अन्तर्गत अभी तक 12 स्कूल एवं 1 कालेज में जागरूकता अभियान चलाया जा चुका है। साथ ही स्कूल के ग्रीष्म अवकाश शुरू होने से पहले शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था जिसमें सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्य द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया अभी तक लगभग 813 स्कूलों से अधिक में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है।

तम्बाकू के लत से आजाद करने हेतु टाल फ्री नं0 1800-11-2356 पर कॉल करे
नोडल पदाधिकारी एन०सी०डी० डा० सेलीना टूडून ने बताया कि दूसरे चरण में कोटपा 2003 का अनुपालन हेतु चलानिंग साथ ही जन जागरूकता हेतु पोस्टर, बैनर का प्रदर्शन के साथ साथ सामुदायिक स्तर पर लक्षित समूह के साथ चर्चा करना है। इसके द्वारा सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन दिनांक 13 मई से 15 मई के दौरान किया जाना था, जिसमें कई सेन्टर द्वारा इसका भी आयोजन किया गया। इसी के तहत आज साईकल रैली का आयोजन किया गया है। तीसरे चरण में जन जागरूकता हेतु माईकिंग के साथ साथ तम्बाकू के लत से आजाद करने हेतु टाल फ्री नं0 1800-11-2356 का प्रचार प्रसार करना तथा स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन करते हुए मुहं की जांच करना है। चौथे चरण में तम्बाकू के दुष्परिणाम के प्रति जागरूकता हेतु प्रशिक्षण का आयोजन करना। साथ ही कोटपा 2003 व PECA कानून के तहत जांच अभियान चलाना है। पांचवां और अन्तिम चरण 31 मई 2023 को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जन जागरूकता अभियान चालान तथा सभी विभाग में शपथ कार्यक्रम का आयोजन करना है।(Bokaro)