Headlines

Vedanta(ESL)वेदांता ईएसएल कंपनी में मृत मजदूर के परिजन को मिला मुआवजा

Vedanta(ESL)वेदांता ईएसएल कंपनी में मृत मजदूर के परिजन को मिला मुआवजा
प्रबंधन आश्रित को देगी नौकरी, बनी सहमति
भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ प्रकाश ने कहा झारखंड की सबसे भ्रष्ट कंपनी है वेदांता ईएसएल
भगाबांध को अपने कब्जे में रखा है ईएसएल ने‍
Crossfluid.com
  वेदांता ईएसएल कंपनी ने मृतक ठेका मजदूर (contract worker)पप्पू कुमार महतो के परिजन को 15 लाख रुपए मुआवजा व नियोजन देने की बात स्वीकार कर ली। प्रबंधन इससे पूर्व मजदूर के मौत को प्लांट में नहीं होने की बात कह कर टाल रही थी। हालांकि मुआवजा राशि दिए जाने के बाद  शुक्रवार को आंदोलन समाप्त हो गया। 4 मई को वेदांता ईएसएल कंपनी में कार्य करने के दौरान दुर्घटना में ठेका मजदूर पप्पू कुमार महतो की मौत हो गई थी । जिसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ प्रकाश ने अपने समर्थकों व ग्रामीणों के साथ आंदोलन छेड़ते हुए कंपनी व जिला प्रशासन से मुआवजा दिलाने को लेकर जोरदार आंदोलन किया इस दौरान ग्रामीणों ने जाम कर दिया ।जिस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई ।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी और जयराम महतो समेत अन्य संगठन के लोग भी उक्त आंदोलन में कूद पड़े। उग्र आंदोलन को देखते हुए कंपनी ने पीड़ित परिवार के पक्ष में मुआवजा व नियोजन की घोषणा कर दी। इसके साथ ही डॉक्टर प्रकाश ने कहा कि झारखंड का सबसे भ्रष्ट कंपनी के रूप में वेदांता चर्चित है ।क्योंकि इस कंपनी ने भगाबांध नामक एक गांव को अपने कब्जे में कर रखा है । इस गांव में किसी की इंट्री बगैर कंपनी प्रबंधन के अनुमति कि नहीं मिल सकती । ऐसे में जिले के अधिकारी पूरी तरह से खामोश कई रहस्यमई कारणों से है ।जिसका खुलासा जल्द ही किया जाएग वेदांता यह सेल कंपनी फिलहाल गंदा और अपशिष्ट पदार्थ इजी नदी पर डाल रही है जिस कारण यह नदी प्रदूषित हो रही है जिसे पर्यावरण को काफी क्षति पहुंच रही है जिस कारण इस कंपनी पर तत्काल सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। कहा कंपनी के प्रबंध निदेशक जिले के सभी अधिकारियों को खुश करने के लिए कई प्रकार के हथकंडे अपनाए हुए हैं जिसका विरोध अब शुरू हुआ।