वेदांता ईएसएल (Vedanta esl )कंपनी में ठेका मजदूर पर गिरा रॉड,मौके पर ही हुई मौत
कंपनी प्रबंधन ने घटना को छुपाया,घरवालों को नहीं बताई सच्चाई(contract worker)
परिजनों का आरोप मृत शरीर को सीधे एंबुलेंस से कंपनी प्रबंधन ने भेजा अस्पताल
कंपनी प्रबंधन के रवैये के खिलाफ अलकुशा में सड़क जाम
Crossfluid.com
बोकारो जिले के वेदांता ईएसएल कंपनी में काम करने के दौरान शरीर पर रड गिरने से एक ठेका मजदूर पप्पु कुमार महतो की मौत 4 अप्रैल को हो गई। घटना के बाद मृतक के चाचा प्रेम महतो ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों ने घटना को छुपाते हुए डेड बॉडी को एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल भेज दिया। उन्होंने बताया कि अस्पताल के दौरान चिकित्सक ने भी रॉड लगने से मौत की पुष्टी की है। बताया कि वह वेदांता ईएसएल कंपनी के ब्लास्ट फर्नेश में कार्य कर रहा था इस दौरान उपर से उसके शरीर पर एक रॉड गिर गया। जिसके बाद उसके शरीर से अत्यधिक खून गिरने ओर गंभीर चोट के कारण उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए अलकुशा के पास सड़क जाम कर दिया। इस दौरान भारी संख्या में लोगों का जुटना शुरू हो गया। देर रात तक सड़क पर लोगों की भीड़ जमा रहने के कारण सड़क के दोनो ओर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। बावजूद इसके जिले के सभी पदाधिकारियों को घटना का पटाक्षेप व जांच करने की मांग की गई। लेकिन अधिकारियों ने मामले की चुप्पी रही।
सड़क जाम से परिचालन हुआ अवरूद्ध
सड़क जाम के दौरान मौजूद भाजपा नेता डॉ प्रकाश ने कहा वेदांता ईएसएल कंपनी पूरी तरह से मजदूरों को शोषण कर रही है। कंपनी में लगातार मजदूरों की मौत होती है लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं होता है। उन्होंने कहा यदि समय रहते जिले के अधिकारी कंपनी पर उचित कार्रवाई नहीं करती तो आनेवाले समय में विरोद्र किया जाएगा। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरीय नेता मंटू यादव ने कहा कि लगातार कंपनी में दुर्घटना घट रही है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कंपनी में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। जिस कारण स्थिति बद से बदतर हो गई है। वहीं कंपनी मामले पर कुछ भी कहने से इंकार कर रही है।