Headlines

voterHelpline:21 जुलाई से 21 अगस्त तक युवा मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं नाम

voter

Voter Helpline:21 जुलाई से 21 अगस्त तक युवा मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं नाम
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 हुआ शुरू
01-01-2024 में 18 वर्ष पूरा करनेवाले युवा दर्ज करा सकते हैं नाम
छुटे हुए लोग भी अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते है

Crossfluid.com

मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा अभियान चलाया जाएगा। चुनाव आयोग की ओर से मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 जारी किया है जिसके तहत 18 वर्ष (01-01-2024) पूरा करने वाले युवा मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में शामिल किया जाएगा। वहीं वैसे मतदाता जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है वैसे मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से जोड़ना है। इस पूरे प्रकरण में राजनीतिक पार्टियों का अहम रोल है। बोकारो जिला प्रशासन की ओर से इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) उपलब्ध रहेंगे। वोटर लिस्ट(Electoral Services) में शामिल होनेवाले युवा बूथ पर बीएलओ से संपर्क कर प्रपत्र छह के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची से जोड सकते है।

(Voter Information)

मतदाताओं के पते पर आएगा वोटर आईडी
मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने की इच्छा रखनेवाले युवा वोटर सर्विस पोर्टल में जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर स्वयं को मतदाता के रूप में सूचीबद्ध हो सकते हैं। चुनाव आयोग स्पीड पोस्ट के माध्यम से उनका वोटर आइडी कार्ड उनके पते पर भेजेगा। पोर्टल पर जाकर वोटर आईडी में नाम सुधार, फोटो सुधार, पता सुधार आदि भी सहज तरीके से किया जा सकता है। इस संबंध में चास एसडीओ ने कहा सभी नागरिकों को मतदाता सूची से जोड़ने के लिए जहां विशेष कैंप का आयोजन होगा, वहीं हर घर का सर्वे कर मतदाताओं को सूची से जोड़ा जाएगा और त्रुटियों का सुधार भी होगा। यह काम 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा। इसमें 17 अक्तूबर से 30 नवम्बर 2023 तक यदि कोई दावा या आपत्ति हो तो उसे दर्ज कराया जा सकेगा। जिस-जिस घर का सर्वे होगा, उसकी पहचान के लिए घर के बाहर इस आशय का एक स्टीकर भी चिपकाया जाएगा। साथ ही सर्वे करने वाले इससे जुड़ा ब्योरा एक रजिस्टर में भी दर्ज करेंगे।(National Voter’s Service Portal)